Ad Code

Responsive Advertisement

महासमुंद कलेक्टर ने किया राजस्व अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन, देखें अधिकारियों के प्रभार

कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने किया राजस्व अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन

महासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने जिले में पदस्थ सहायक कलेक्टर, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर के मध्य पूर्व में सौंपे गए प्रभार में संशोधन करते हुए आगामी आदेश पर्यन्त तक कार्य विभाजन कर प्रभार सौंपे हैं। जारी आदेश में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक को जिला पंचायत के अतिरिक्त निम्न विभागों के प्रभारी अधिकारी - समाज कल्याण, निःशक्त कल्याण एवं पुनर्वास, जिला आयुर्वेद, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा सेवाएं, मत्स्य पालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, रेशम विभाग, नोडल जिला सहकारी बैंक, नागरिक आपूर्ति निगम, सहकारी संस्थाएं, ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं, क्रेडा, श्रम विभाग, मुख्यमंत्री कौशल विकास विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, हथकरघा विभाग, खेल विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र का प्रभार सौंपा गया हैं।


अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश कुमार वर्मा को जिले के लिए अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी व अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सरायपाली, कानून व्यवस्था संबंधी, छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 के अंतर्गत कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र के प्रकरणों को छोड़कर राजस्व प्रकरण अपील एवं निगरानी / पुनरीक्षण प्रकरणों की सुनवाई एवं निपटारा, लिंक कोर्ट सरायपाली (प्रत्येक गुरुवार), रोस्टर अनुसार राजस्व न्यायालय का निरीक्षण, अपीलीय अधिकारी सूचना का अधिकार, खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रकरणों का निराकरण, विधानसभा/राज्यसभा/लोकसभा प्रश्नोत्तर प्रकोष्ठ, तहसील महासमुंद, बागबाहरा, कोमाखान, पिथौरा, बसना सरायपाली के अंतर्गत उद्भूत अपील एवं पुनरीक्षण, पिनर्विलोकन के प्रकरणों का निराकरण, नजूल पटटों का नवीनीकरण व नजूल शाखा के ऐसे प्रकरण व नस्तियों में जिसमें कलेक्टर के आदेश अनिवार्य न हो अपर कलेक्टर के रूप में अंतिम निराकरण, शोध क्षमता प्रमाण-पत्र जारी करना (25 लाख से ऊपर 50 लाख तक), भू-अर्जन प्रकरणों में 10 लाख तक मुआवजा प्रकरणों का अनुमोदन करना। इससे ऊपर के प्रकरण कलेक्टर को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करना, धारा 165 (6) (7) के तहत भूमि बिक्री मंजूरी के प्रकरणों की जांच कर प्रस्तुत करने का दायित्व सौंपा गया है।


जिला कार्यालय के निम्न शाखाओं के लिये प्रभारी अधिकारी- विभिन्न स्तर से कार्यालय को प्राप्त होने वाले समस्त डाक की मार्किंग के लिए प्रभारी अधिकारी, जिला खनिज संस्थान न्यास (डी.एम.एफ) एवं सी. एस. आर. मद अंतर्गत समस्त कार्य, वित्त स्थापना शाखा, जिला विवाह अधिकारी, नाजरात शाखा (आहरण संवितरण सहित), जिला विभागीय जांच अधिकारी, जिला नवाचार निधि योजना तथा खनिज विभाग, आबकारी विभाग व जिला कोषालय विभाग के प्रभारी अधिकारी होंगे।


इसी तरह अन्य कार्य एवं विषय पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार भी सौंपा गया है। जिसके अंतर्गत सेवानिवृत्ति तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के परिवार कल्याण निधि, समूह बीमा योजना की जमा राशि का अंतिम भुगतान तथा कर्मचारियों के सामान्य/विभागीय भविष्य निधि खाता में जमा राशि एवं अवकाश नगदीकरण ग्रेज्युटी की राशि का अंतिम भुगतान स्वीकृति, अधीक्षक/सह अधीक्षक एवं भू-अभिलेख विभाग स्तर तक के अधिकारियों-कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि से अग्रिम/आंशिक अंतिम विकर्षण, यात्रा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति की स्वीकृति, जिला कार्यालय के समस्त शाखाओं के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाशों की स्वीकृति तथा समस्त परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए अनुमति/स्वीकृति, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वार्षिक वेतनवृद्धि अधिकार, विद्युत देयक, पी.ओ.एल. टेलीफोन एवं डाक तार संबंधी देयकों की स्वीकृति का अधिकार, लेखन सामग्री एवं अन्य आकस्मिक निधि एवं अन्य निधियों से व्यय संबंधी देयक 20 हजार रुपए सीमा तक स्वीकृति का अधिकार एवं अनुपयोगी डेड स्टॉक जो 05 हजार का हो अपलेखन करने का अधिकार सौंपा गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौपे गये अन्य कार्य का दायित्व सौंपा गया है।


अपर कलेक्टर श्री निर्भय कुमार साहू को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन (आहरण एवं संवितरण सहित), उप संचालक पंचायत की नस्तियां, जिला कार्यालय के निम्न शाखाओं के लिए प्रभारी अधिकारी - नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन, लाइसेंस शाखा, जिला पासपोर्ट सेल, जेल निरीक्षण तथा निम्न विभागों के प्रभारी अधिकारी - शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जिला पंजीयक, जिला परिवहन, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, नगरीय निकाय एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य का प्रभार सौंपा है।


सहायक कलेक्टर महासमुंद श्री हेमंत रमेश नंदनवार (आई.ए.एस.) को अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिथौरा, अनुविभाग पिथौरा के छ.ग. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी, पंजीयक लोक न्यास (पब्लिक ट्रस्ट) अनुविभाग पिथौरा, भू-अर्जन अधिकारी पिथौरा अनुविभाग, छ.ग. वास स्थान दखल का अधिनियम के अंतर्गत प्राधिकृत अधिकारी अनुविभाग पिथौरा, नजूल अधिकारी अनुविभाग पिथौरा, अनुविभाग पिथौरा के अंतर्गत किराया नियंत्रण अधिकारी, सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी एवं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौपे गये अन्य कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।

संयुक्त कलेक्टर महासमुंद डॉ. रविराज ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकारी (रा.) बसना, अनुविभाग बसना के छ.ग. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी, पंजीयक लोक न्यास (पब्लिक ट्रस्ट) अनुविभाग बसना, भू-अर्जन अधिकारी बसना अनुविभाग, छ.ग. वास स्थान दखल का अधिनियम के अंतर्गत प्राधिकृत अधिकारी, अनुविभाग- बसना, नजूल अधिकारी अनुविभाग- बसना, अनुविभाग बसना के अंतर्गत किराया नियंत्रण अधिकारी, सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी का कार्य देखेंगे।

संयुक्त कलेक्टर महासमुन्द श्री श्रवण कुमार टण्डन जिला कार्यालय के निम्न शाखाओं के लिये प्रभारी अधिकारी- तकाबी शाखा, अधिक अन्न उपजाओ शाखा, राजस्व मोहर्रिर शाखा, लोक आयोग के प्रकरणों का निराकरण, वरिष्ठ लिपिक शाखा 02, अल्प बचत शाखा, आवक-जावक, देवस्थानम, सार्वजनिक ट्रस्ट मॉनिटरिंग, वक्फ सम्पत्ति, देव स्थल, धर्मस्व एवं पुनर्वास, मानव अधिकार आयोग एवं सभी संवैधानिक आयोग से संबंधित शाखा, अभिलेख एवं प्रमाण प्रत्रों का सत्यापन एवं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौपे गये अन्य कार्य करेंगे।

डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार खाण्डे को जिला कार्यालय के निम्न शाखाओं के लिये प्रभारी अधिकारी- जनगणना, जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा), सत्कार शाखा व एस.डब्ल्यू. शाखा (नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जायेगी), नोडल अधिकारी चिटफंड व नोडल अधिकारी कोविड-19 एक्सग्रेसिया (नस्तियां मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी।), 20 सूत्रीय शाखा, सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ एवं जनसूचना अधिकारी, लोक सेवा गारंटी, पुस्तकालय शाखा/प्रपत्र शाखा, समयसीमा के तहत दर्ज आवेदन पत्रों/प्रकरणों के लिए प्रभारी अधिकारी व शिकायत एवं जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ (नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जायेगी) तथा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य देखेंगे।

डिप्टी कलेक्टर महासमुंद श्री उमेश कुमार साहू अनुविभागीय अधिकारी (रा.) महासमुंद को अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुंद, अनुविभाग महासमुंद के छ.ग. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी, पंजीयक लोक न्यास (पब्लिक ट्रस्ट) अनुविभाग महासमुंद, भू-अर्जन अधिकारी महासमुंद अनुविभाग, छ.ग. वास स्थान दखल का अधिनियम के अंतर्गत प्राधिकृत अधिकारी अनुविभाग महासमुंद, नजूल अधिकारी अनुविभाग महासमुंद, अनुविभाग महासमुंद के अंतर्गत किराया नियंत्रण अधिकारी, सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी तथा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य का प्रभार सौंपा गया है।

डिप्टी कलेक्टर महासमुंद श्री ओंकारेश्वर सिंह को अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी सरायपाली, अनुविभाग सरायपाली के छ.ग. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी, पंजीयक लोक न्यास (पब्लिक ट्रस्ट) अनुविभाग सरायपाली, भू-अर्जन अधिकारी सरायपाली अनुविभाग, छ.ग. वास स्थान दखल का अधिनियम के अंतर्गत प्राधिकृत अधिकारी अनुविभाग सरायपाली, नजूल अधिकारी अनुविभाग सरायपाली, अनुविभाग सरायपाली के अंतर्गत किराया नियंत्रण अधिकारी, सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी एवं नगर सेना, नापतौल विभाग, नगर तथा ग्राम निवेश शाखा के लिए प्रभारी अधिकारी तथा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य का प्रभार सौंपा गया है।

डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा को निम्न शाखाओं के लिए प्रभारी अधिकारी - भू-अभिलेख (आहरण संवितरण अधिकारी), नजूल शाखा, अभियोजन शाखा, भू-अर्जन/भू-बंटन, नोडल अधिकारी डी.एम.एफ., भू-विवाद निवारण प्रकोष्ठ, सहायक अधीक्षक (राजस्व/सामान्य), बंदोबस्त लेखां व भू-अभिलेखों में सुधार संबंधी समस्त मामले, जिले के विभिन्न आयोजन/समारोह के प्रभारी व समन्वयक, राजस्व लेखा/राहत शाखा, वाचक, कलेक्टर न्यायालय, वरिष्ठ लिपिक शाखा-01 आवास आबंटन सहित, भाड़ा नियंत्रण, प्रतिलिपि शाखा, अभिलेखागार (हिन्दी/अंग्रेजी), विकास शाखा, पुरातत्व शाखा, ई-प्रशासन अंतर्गत सॉफ्टवेयर का क्रियान्वयन, ई-डिस्ट्रिक्ट/लोक सेवा केन्द्र, माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा तथा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य देखेंगे।

डिप्टी कलेक्टर महासमुंद श्रीमती सृष्टि चन्द्राकर को अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बागबाहरा, अनुविभाग बागबाहरा के छ.ग. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी, पंजीयक लोक न्यास (पब्लिक ट्रस्ट) अनुविभाग बागबाहरा, भू-अर्जन अधिकारी, बागबाहरा अनुविभाग, छ.ग. वास स्थान दखल का अधिनियम के अंतर्गत प्राधिकृत अधिकारी अनुविभाग बागबाहरा, नजूल अधिकारी अनुविभाग बागबाहरा, अनुविभाग बागबाहरा के अंतर्गत किराया नियंत्रण अधिकारी, सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी तथा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौपे गये अन्य कार्य का दायित्व दिया गया है।



Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement