Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh Covid -19 Upadate : 8 माह बाद कोरोना से पहली मौत , महिला ने तोडा दम


 Credit bhaskar 


छत्तीसगढ़ में 8 माह बाद कोरोना से पहली मौत : 82 साल की महिला ने दम तोड़ा; 12 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस हुए 31

छत्तीसगढ़ में करीब 8 माह बाद कोरोना से इस सीजन में पहली मौत हुई है। दुर्ग में 82 साल की एक महिला ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि महिला की मौत नए वैरिएंट से हुई है या नहीं। इससे पहले अप्रैल माह में 3 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कैंप निवासी महिला को बीपी, शुगर और अन्य बीमारियों के चलते भिलाई के सेक्टर-9 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं गुरुवार को प्रदेश में 12 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है।

2 कोविड पॉजिटिव हॉस्पिटल में, 11 क्वारैंटाइन
दुर्ग जिला अस्पताल में हुए एंटीजन टेस्ट में 6 नए कोविड पॉजिटिव का पता चला है। इसके बाद से जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 पहुंच गई है। इनमें से 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं 11 लोगों को उनके घरों में क्वारैंटाइन किया गया है।

दुर्ग में सबसे ज्यादा संक्रमित
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को दुर्ग में 6, रायगढ़ में 2, राजनांदगांव, रायपुर, जांजगीर-चांपा और बस्‍तर में एक-एक नए संक्रमित की पहचान हुई है। दुर्ग में इस वक्‍त सबसे ज्यादा 13 संक्रमित हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या
जिला कोरोना पॉजिटिव केस
रायपुर 07
दुर्ग 13
रायगढ़ 04
बस्तर 03
बिलासपुर 01
कांकेर 01
जांजगीर-चांपा 01
राजनांदगांव 01

कोरोना के वैरिएंट को लेकर कोई जानकारी नहीं
जिले में किस वैरिएंट का कोरोना वायरस फैल रहा है, या किस वैरिएंट से संक्रमित की मौत हुई है। इसको लेकर अभी स्वास्थ्य विभाग कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा है। वर्तमान में कोरोना का नया प्रकार (स्ट्रेन) तेजी से फैल रहा है, लेकिन भिलाई में उस वायरस का संक्रमण है कि नहीं ये एम्स से टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement