About
About
झोल्टूराम के बारे में -
हमारी कोशिश है देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी वर्ग के लोग विधि एवं विधिक अधिकारों की अज्ञानता के कारण संविधान, विधि एवं शासन द्वारा प्रदत सुरक्षा व सुविधा से वंचित हो जाते हैं । ऐसे समय में वेब पोर्टल के माध्यम से उनकी आवाज उठाना, साथ में देश दुनिया की अखबारों में प्रकाशित हर छोटी बड़ी घटना क्रम एवं ज्ञानवर्धक, जनहित, मनोरंजन खबरों के साथ आशावादी प्रवृत्ति का प्रसार करना है।
अगर झोल्टूराम के इस प्रयास से किसी एक को भी अपने देश एवं समाज को जागृत करने को प्रोत्साहित किया, तो हम अपने इस प्रयास को सफल मानेंगे.
Contact -
Director
Rupanand soi
Pithora
Raipur ,Chhattisgarh
India
Mo. +91 9424243631