महासमुन्द CG Election 2023 : विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा 39-सरायपाली, 40-बसना, 41-खल्लारी एवं 42-महासमुन्द निर्वाचन क्षेत्र से पोस्टल बैलेट से वोटिंग करने हेतु जिन मतदान कर्मी/ निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट जारी किया गया है, वे पोस्टल बैलेट से वेडनर मेमोरियल उच्च. माध्यमिक विद्यालय एफसीआई रोड महासमुन्द व केन्द्रीय विद्यालय महासमुन्द बी.टी.आई. रोड महासमुन्द में 08 नवंबर 2023 तक सुबह 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे मतदान कर सकते हैं।
Social Plugin