Ad Code

Responsive Advertisement

CG Election 2023 : विधानसभा क्षेत्र महासमुंद अंतर्गत चुनाव लड़ने वाले उम्मीद्वारों के लिए व्यय लेखा निरीक्षण कराने तिथि निर्धारित

 



निरीक्षण हेतु समस्त दस्तावेजों के साथ 07, 11 एवं 15 नवम्बर को उपस्थित होने के निर्देश

महासमुंद : विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र 42 महासमुन्द अंतर्गत चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय का निरीक्षण के लिए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा समय सारणी निर्धारित किया गया है। 

रिटर्निंग अधिकारी श्री उमेश साहू द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि व्यय लेखा निरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्रथम जांच 07 नवम्बर 2023, द्वितीय जांच 11 नवम्बर 2023 एवं तृतीय जांच 15 नवम्बर 2023 को दो पालियों में कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद में होगी। इन निर्धारित तिथियों में प्रथम पाली में प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक उम्मीदवार श्री योगेश्वर राजू सिन्हा भारतीय जनता पार्टी, श्री अशोक सिदार छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी, श्री चंद्र्रपकाश ढीढी सर्व आदि दल, डेजीरानी नेताम गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, श्री पंकज साहू स्वाभिमान पार्टी, श्री रंजीत चंद्राकर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री रामशरण टण्डन पिछड़ा समाज पार्टी (यू), श्री हर्मेन्द्र कुमार जांगड़े निर्दलीय, श्री योगेश कुमार ठाकुर निर्दलीय एवं श्री जय कोसरिया निर्दलीय को व्यय लेखा जांच हेतु उपस्थित होने कहा गया है। 

इसी तरह दोपहर 02ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक उम्मीदवार डॉ. रश्मि चंद्राकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भुनेश्वरी सतनामी जनता कांग्रेस, श्री संजय कुमार यादव आम आदमी पार्टी, श्री अशवंत कुमार साहू जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), चंचलवाणी राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, श्री गणेश राम ध्रुव निर्दलीय, श्री बृजलाल ठाकुर निर्दलीय, श्री गंगुराम ठाकुर निर्दलीय, श्री जागेश्वर चंद्राकर निर्दलीय एवं किरण धृतलहरे निर्दलीय को व्यय लेखा जांच हेतु उपस्थित होने कहा गया है। समस्त उम्मीदवारों को अपना व्यय लेखा निरीक्षण कराने हेतु स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से व्यय लेखा रजिस्टर मय समस्त दस्तावेज, बिल व्हाउचर्स के साथ जांच हेतु उपस्थित होने कहा है। निर्धारित तिथि में लेखा निरीक्षण पूर्ण न होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस में उपस्थित होकर पूर्ण करावें।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement