जानिए ध्वजारोहण और झंडा फहराने में अंतर, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के आयोजन में भी हैं कई भिन्नताएं
जानिए विधि के जानकार बजरंग अग्रवाल अधिवक्ता की जुबानी
पिथौरा : हर साल स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया जाता है और गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराया जाता है, इन दोनों बातों में काफी अंतर है
"Independence Day 2023 : हमारा तिरंगा हमारी आन बान और शान है। राष्ट्रध्वज हमारे गौरव का प्रतीक है इसीलिए हर साल स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया जाता है और गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ध्वजारोहण और झंडा फहराना दो अलग बातें हैं और इसकी प्रक्रिया भी अलग होती है। इस बारे में अधिवक्ता बजरंग अग्रवाल ने जो बताया वो इस तरह है:-
ध्वजारोहण और झंडा फहराने में अंतर
स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण होता है जिसे अंग्रेजी में Flag Hoisting कहते हैं। वहीं गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी (Republic Day) पर राष्ट्रीय ध्वज या झंडा फहराया जाता है और इसे अंग्रेजी में Flag Unfurling कहते हैं। दरअसल दो तरीके से झंडे को फहराया जाता है। एक तरीका है कि ध्वज को नीचे से रस्सी से खींचकर ऊपर ले जाया जाता है और फिर उसे फहराते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर यही प्रक्रिया की जाती है जिसे ध्वजारोहण कहते हैं। वहीं दूसरे तरीके में ध्वज ऊपर ही बंधा होता है और उसे खोलकर फहराया जाता है,गणतंत्र दिवस पर यही होता है जिसे झंडा फहराना या फिर झंडोत्तोलन भी कहते हैं। इस तरह 15 अगस्त और 26 जनवरी दोनों दिन राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की अलग अलग प्रक्रिया होती है।"
Social Plugin