Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : स्वतंत्रता दिवस समारोह से नदारद पंचायत सचिव, अधिकारियों के संरक्षण में पंचायत में लटका रहता है ताला





रूपानंद सोई 94242 - 43631 

पिथौरा - स्वतंत्रता दिवस पूरे देश-प्रदेश सहित जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। लेकिन महासमुंद जिले में विकास खण्ड पिथौरा अनतर्गत ग्राम पंचायत ढाबाखार में स्वतंत्रता दिवस समरोह में पंचायत सचिव श्रीमती उमा ठाकुर नदारद थी जिसके कारण ग्रामीण नारजगी जाहीर कर रहे थे क्यों कि उक्त सचिव के खिलाफ ढेरों शिकायतें है ढाबाखार पंचायत में हमेशा ताला लटका रहता है ग्रामीणों का कहना है कि कम से कम राष्ट्रीय पर्व में ग्राम पंचायत में सचिव को पहूचना चाहिए था ।

पंचायत मुख्यालय में नहीं रहती हैं सचिव
ग्राम पंचायत ढाबाखार में पंचायत सचिव श्रीमती उमा ठाकुर लगभग 12 वर्ष से पदस्थ है उक्त सचिव के द्वारा मनमानी तरिके से कार्य किया जाता है ग्राम पंचायत कार्यालय हमेशा बंद रहता है । सचिव मुख्यालय में नहीं रहती है ग्राम पंचायत ढाबाखार से लगभग 50 कि.मी. दुर अपने गृह ग्राम बांसकाटा में रहती है । अपनी मर्जी के अनुसार पंचायत कार्यालय खोलती है जिसके कारण ग्रामीण पंचायत से संबंधित छोटे बडे सभी कार्यों के लिए भटकने के लिए मजबुर हैं।  

ग्राम पंचायत सचिव को हटाने हेतु ग्रामीण कलेक्टर से कर चुके है मांग
ढाबाखार पंचायत सचिव के कार्यप्रणाली से परेशान यहां के ग्रामीणों ने कलेक्टर महासमुंद के समक्ष दिनांक 11/10/2022 को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर सचिव श्रीमती उमा ठाकुर को तत्काल हटाने की मांग किया है । लेकिन ग्रामीणों की उक्त मांग पर आज लगभग 11 माह बितने के बाद भी उक्त सचिव के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हूई । ग्रामीणों के शिकायत पर कलेक्टर महासमुंद ने तत्काल कार्यवाही हेतु पंचायत विभाग को निर्देशित किया था । लेकिन पंचायत विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों के द्वारा कलेक्टर के निर्देशों का जानबुझकर अबतक पालन नहीं किया गया और ग्राम पंचायत ढाबाखार में सचिव श्रीमती उमा ठाकुर का मनमानी जारी है।

अधिकारियों के सरंक्षण में पंचायत में हो रहा है जमकर धांधली
ग्राम पंचायत ढाबाखार में सी.सी.रोड निर्माण हेतु मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत  कूल राशि 1 लाख 56 हजार रू.  तथा सांसद निधि से भी 1 अक्टुबर 2022 को 2 लाख 50 हजार रु राशि आहरण किया गया था ग्रामीणों के शिकायत के बाद अभी-अभी सी.सी. रोड का निर्माण किया गया है।

इसी तरह इसी योजना के तहत भवन निर्माण के नाम से 1 अक्टुबर 2022 को 1 लाख 50 हजार रु. आहरण कर ली गई है ।

और भी अनेक योजानाओं के तहत राशि आहरण कर कार्य नहीं किया जा रहा है। स्ट्रीट लाइट के नाम से कई लाख रू आहरण किया गया है लेकिन मौके पर पूर्व सरपंच के कार्यकाल में लगाया हुआ कूछ स्ट्रीट लाइट है वर्तमान सरपंच के कार्यकाल में कागजों में ही जगमगा रहा है स्ट्रीट लाइट। यही हाल मनरेगा योजना का है इस योजना के तहत तालाब गहरीकरण एवं सौदर्यीकरण हेतु 46 लाख 89 हजार 6 सौ 49 रू. का कार्य कराया गया है । लेकिन सारा काम कागज में ही दिखाई दे रहा है । ढाबाखार निवासी मोहित राम कैवर्त के द्वारा दिनांक 14/03/2023 को कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत कर पंचायत में हो रहे कार्यों की सत्यापन की मांग की है जिसमें जनपद पंचायत पिथौरा में पदस्थ अधिकारी श्री कोमल साहू एवं यशवंत ध्रुव को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है लेकिन उक्त जांच अधिकारियों के द्वारा आज पांच माह बितने के बाद भी आजतक जांच पुरी नहीं की गई है इस संबंध में अधिकारी भी चुप है सरपंच सचिव एवं दोषियों के खिलाफ जांच एवं कार्यवाही करने से अधिकारी कतरा रहे हैं ।

महिला सरपंच के पति करता है पंचायत का सब काम
ग्रामीणों के बताये अनुसार ग्राम पंचायत ढाबाखार में सरपंच एवं सचिव दोनों महिला हैं। सचिव का कहना है कि पंचायत संबंधी ज्यादा जानकारी मुझे नहीं है । सरपंच पति जहां हस्ताक्षर करने के लिए कहता है वहीं मैं हस्ताक्षर कर देती हूं । पंचायत का पूरा काम सरपंच पति नेतराम निषाद करता है ।

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement