CGBSE Chattisgarh board result 2025 update
रायपुर : छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म वाला है रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी किया जा सकता है। सीएम विष्णुदेव साय दोनों कक्षाओं के परिणामों की एक साथ घोषणा करेंगे। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।बता दें कि बोर्ड एग्जाम में इस बार 5.71 लाख छात्र शामिल हुए थे। मार्च में यह परीक्षा शुरू हुई और मार्च में ही समाप्त हुई थी। कापियों का मूल्यांकन भी मार्च में ही शुरू हो गया था। इसके प्रदेश में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। 17 अप्रैल तक पूरी कापियां जांचने के लक्ष्य रखा गया था। निर्धारित तारीख में मूल्यांकन पूरा हुआ। अब रिजल्ट भी तैयार हो चुका है। गौरतलब है कि पिछली बार यानी सीजी बोर्ड एग्जाम 2024 में दसवीं का रिजल्ट 75.61 प्रतिशत और बारहवीं का 80.74 था।
परिणाम देखने के लिए सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
Social Plugin