शिकारी बेखौफ कर रहे वन्य प्राणी का शिकार
चितल के साथ एक बैल की भी मौत
शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्रवाई
पिथौरा/ वन्य जीव संरक्षण के दावों की हकीकत एक बार फिर उस वक्त उजागर हुई, जब पिथौरा अंतर्गत वन कक्ष क्रमांक 220 बुन्देली में शिकारियों के द्वारा एक चितल शिकार किया गया है । चितल का शिकार करते समय मौके पर एक बैल की भी मौत हो गई है । इस घटना की गांव में जानकारी होने के बाद शिकारी मृत चितल को घटना स्थल में ही छोड़कर भाग गये है ।
आपको बता दें ग्राम बुन्देली में पदस्थ वनकर्मी एवं चौकीदार उक्त शिकारियों के साथ मिलीभगत कर वन्य प्राणी का शिकार किये जाने का खुब चर्चा है । विभाग को गोपनीय जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाति है।
इसी तरह विभाग की लापरवाह व्यवस्था और कमजोर निगरानी प्रणाली पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है।
Social Plugin