Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : ग्राम पंचायत सागुनढॉप के सभी वार्ड पंच व सरपंच निर्विरोध निर्वाचित : चेतना बरिहा सरपंच बनकर लड़कियों के लिए बनी प्रेरणा

 

निर्विरोध निर्वाचित युवा महिला सरपंच सुश्री चेतना बरिहा 


ग्राम पंचायत सागुनढॉप के सभी वार्ड पंच व सरपंच निर्विरोध निर्वाचित : चेतना बरिहा सरपंच बनकर लड़कियों के लिए बनी प्रेरणा

मिलिए छत्तीसगढ की युवा महिला सरपंच से, 24 की उम्र में चलाएंगी 'गांव की सरकार'

तहसीलदार नितीन ठाकुर, जनपद सीईओ सीपी मनहर , पिथौरा ने निर्विरोध नवनिर्वाचित सरपंच सुश्री चेतना बरिहा , समस्त वार्ड पंच, एवं समस्त ग्रामवासीयों को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी !

रूपानंद सोई 94242 - 43631 

पिथौरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिवस तक पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत सागुनढॉप में सरपंच एवं पंच के विरोध में किसी ने भी नामांकन नहीं किया। इसलिए सभी वार्ड पंच और सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। ग्राम पंचायत सागुनढॉप के लिए इस बार युवा महिला सुश्री चेतना बरिहा को सरपंच के लिए चुना गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सभी ग्राम वासियों ने मिलकर एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें सभी ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि ग्राम पंचायत सागुनढॉप में इस बार निर्विरोध वार्ड पंच और सरपंच का निर्धारित होना चाहिए। इसके लिए बैठक कर सभी वार्ड पंच और सरपंच निर्विरोध निर्वाचन करने हेतु ग्राम प्रमुखों ने फैसला लिया। परंतु महिला सीट आने के कारण सुश्री चेतना बरिहा ने सरपंच बनने की इच्छा जाहिर की , सुश्री चेतना बरिहा के इस फैसले पर बैठक में उपस्थित ग्राम प्रमुख परसराम बरिहा, योगेंद्र सिंह बरिहा, हरिहर सिंह बरिहा, दौलत भोई, नकुल बिसी, गिरिवर सिंह ठाकुर एवं सभी ग्रामीणों ने सहमती जताकर सुश्री चेतना बरिहा को ग्राम पंचायत सागुनढॉप का सरपंच चुना गया । इसी तरह ग्राम पंचायत सागुनढॉप के सभी 12 वार्ड हेतु एक-एक कर वार्ड पंच चुना गया उसके बाद सभी ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना-अपना नामांकन दाखिल किये , उक्त नामांकन के विरूद्ध किसी भी ग्रामीणों ने नामांकन दाखिल नहीं किया और इसी तरह ग्राम पंचायत सागुनढॉप में सभी वार्ड के पंच व सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ।
                                                    

निर्विरोध निर्वाचित सरपंच

                               सुश्री चेतना  बरिहा 

वार्ड  क्र.

निर्विरोध निर्वाचित पंचगण

1.

नीलाम्बर भोई

2.

सरिता/योगेंद्र बरिहा

3.

मिथिला/खिरसागर भोई

4.

गीतांजली/सौमित्री बाघ

5.

दुतियालाल भोई

6.

रामप्रसाद भोई

7.

रजनी बिसी

8.

आशाराम जमींदार

9.

हेमबाई जमींदार

10.

फिरमत जमींदार

11.

फूलसिंग सिदार

12.

तारा बाई पटेल

 


श्री अहिर बरिहा, ब्याख्याता, सरपंच सुश्री चेतना बरिहा, श्री रूपानंद सोई , संपादक , झोल्टुराम डॉटकॉम


चेतना बरिहा सरपंच बनकर लड़कियों के लिए बनी प्रेरणा

अपने नाना स्व. दुर्योधन बरिहा एवं दादा परसराम बरिहा से प्रेरित होकर 24 वर्षीय चेतना बरिहा सागुनढॉप पंचायत की सबसे युवा महिला सरपंच बनीं। उन्होंने बताया की उनके नाना स्व. दुर्योधन बरिहा तीन कार्यकाल ग्राम पंचायत सागुनढॉप से निर्विरोध सरपंच रहे हैं तथा उनके दादा परसराम बरिहा ग्राम प्रमुखों में से एक हैं तथा पिता अहिर बरिहा मोहगांव स्कूल में ब्याख्याता हैं । चेतना बरिहा अपने स्कूली शिक्षा रायपुर में की है हाल ही में रायपुर के डिग्री गल्स कॉलेज में बीए बीएड की शिक्षा पूरी कर गांव लौटी थी । छात्र रहते हुए उक्त कॉलेज के हॉस्टल की अध्यक्ष रही है । चेतना बरिहा अपने नाना स्व.दुर्योधन बरिहा से प्रेरित होकर अपने गांव के विकास के बारे में हमेशा सोचा करती थी पढाई पूरी कर जैसे गांव लौटी दादा परसराम बरिहा ने चेतना बरिहा को गांव की सरपंच बनने को कहा तो चेतना बरिहा ने हामी भर दी और इसी बात को ग्रामीण बैठक में रखा गया और चेतना बरिहा गांव की सरपंच बन गई । चेतना बरिहा ने बताया की गांव में स्वच्छ पेयजल, नाली, सडक, बिजली एवं अन्य मुलभुत सुविधा, शौचालय, जनसेवा केंद्र और गांव की समुचित विकास के साथ-साथ शिक्षा पर कार्य करना चाहती है ।







 
 

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement