Ad Code

Responsive Advertisement

सुशासन तिहार 2025 : गोपालपुर शिविर में बसना विधायक सम्पत अग्रवाल एवं कलेक्टर विनय कुमार लंगेह हुए शामिल



समाधान शिविर के पहले दिन बिरकोनी, कोमाखान, गोपालपुर एवं तुमगांव में लगा शिविर

समस्याओं के समाधान की दी गई जानकारी

महासमुंद : सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविर का आगाज आज जिले के विकासखंड पिथौरा अंतर्गत ग्राम गोपालपुर हाई स्कूल भवन, बागबाहरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोमाखान, महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकोनी एवं नगरीय निकाय तुमगांव वार्ड क्रमांक 14 में हुआ। समाधान शिविर के पहले दिन विधायकगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर सहित आला अधिकारी शिविर में शामिल हुए। बिरकोनी शिविर में 12 ग्राम पंचायतों से कुल 11639 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसका निराकरण किया गया। यहां मांग के 11558 एवं शिकायत के 81 आवेदन प्राप्त हुए थे।

महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकोनी में आयोजित समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा शामिल हुए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती दिशा रामस्वरूप दीवान, जनपद सदस्य श्रीमती विजयलक्ष्मी जांगडे़, सरपंचगण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी श्री हरिशंकर पैकरा कार्यक्रम में मौजूद थे।
शिविर में मुख्य अतिथि महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि संवाद से समाधान तक शिविर के उद्देश्य से आयोजित शिविर में जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार वंचितो और अंतिम छोर के व्यक्तियों को शासन की प्रमुख योजनाओं से जागरूक कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। उन्होंने सभी ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। शिविर में श्री सिन्हा ने विभागीय योजना स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉल प्रभारी और हितग्राहियों से चर्चा कर योजना का लाभ देने के निर्देश दिए।

महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकास को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला गैस योजना आदि का लाभ शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए सरकार कमर कसी है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सर्वे का कार्य 15 मई तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी की हर कच्चे छत वाले परिवार को पक्का छत मुहैय्या कराया जाएगा। महतारी वंदन योजना अंतर्गत पुनः पोर्टल खुलने पर छूटे हुए का नाम जोड़ा जाएगा। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि महासमुंद क्षेत्र में भी तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महासमुंद में इंग्लिश मीडियम महाविद्यालय का निर्माण जल्द होगा। बीटीआई रोड में गौरव पथ का टेंडर हो गया है। वहीं महासमुंद से तुमगांव तक के चौड़ीकरण के लिए टेंडर का कार्य प्रक्रिया में हैं। अंचल में खाद की दिक्कत न हो इसलिए बड़े गोदाम बनाए जा रहे हैं। किसान साथियों को राज्य बीज निगम से ट्रैक्टर खरीदने पर छूट दी जाएगी। उन्हांने कहा कि विष्णु के सुशासन में जनता की हर मांग पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार अवश्य उठाएं। इस अवसर पर शिविर में आए ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अभिनंदन पत्र, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड एवं पौध वितरण भी किया गया।

शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य समस्या के निदान के लिए है। अधिकारी जनता की हितों को ध्यान में रखते हुए समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यहां विभागीय स्टॉल भी लगाए गए हैं जहां योजनाओं की जानकारी लेकर पात्रतानुसार लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी मामलों को भी इस शिविर में सुलझाया जा रहा है। श्री चंद्राकर ने लोगों से शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने की भी अपील की। शिविर में श्री प्रकाश शर्मा, श्री मुन्ना साहू, बिरकोनी सरपंच श्री चंदन चंद्राकर, श्री तुला साहू, श्री तेजेन्द्र शर्मा, जनपद सीईओ श्री बी.एस. मंडावी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे।

गोपालपुर शिविर में बसना विधायक सम्पत अग्रवाल एवं कलेक्टर विनय कुमार लंगेह शामिल हुए

विकासखण्ड पिथौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर हाई स्कूल भवन में आयोजित समाधान शिविर में बसना विधायक श्री सम्पत अग्रवाल एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह शामिल हुए। इस अवसर पर विभागीय योजनाओं की जानकारी ली गई और आम जनता से समस्याओं के समाधान के बारे भी जानकारी ली। शिविर में विधायक श्री अग्रवाल ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर शिविर में आए ग्रामीणों को मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अभिनंदन पत्र, राशन कार्ड प्रदाय किया गया। इसी तरह तुमगांव और कोमाखान में आयोजित शिविर में जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण पहुंचे।

ज्ञात है कि सुशासन तिहार का तीसरा और अंतिम चरण 5 मई से 30 मई तक चलेगा, जिसके अंतर्गत जिले में कुल 49 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 6 मई 2025 को विकासखंड बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत गनेकेरा एवं सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केंदुवा में शिविर आयोजित होगा। 7 मई को नगरीय निकाय महासमुंद अंतर्गत टॉऊन हॉल वार्ड नम्बर 06 महासमुंद में समाधान शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह 8 मई को महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बेमचा हाई स्कूल में, 9 मई को पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पेण्ड्रावन पूर्व माध्यमिक शाला भवन, बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बड़ेसाजापाली हाई स्कूल परिसर, बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया, सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत छुईपाली मिडिल स्कूल में शिविर आयोजित किया जाएगा।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement