कड़ी मेहनत, खुद पर भरोसे से प्रांजल सोई ने CG बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम
हिंदी मिडियम से इंग्लिश मिडियम में आकर पिथौरा की प्रांजल सोई ने CG बोर्ड 10वीं परीक्षा में 94% हासिल की है।
CG Board Result 10th : जहां चाह है, वहां राह है"- इस कहावत को महासमुंद जिले की बेटी प्राजंल सोई (Pranjal Soi) ने अपने संघर्ष, मेहनत और लगन से सच कर दिखाया है. छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Board) की 10वीं की परीक्षा में Pranjal ने 94% अंक हासिल की है. उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और गांव के लिए गर्व का विषय है, बल्कि विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
प्राजंल एक सामान्य ग्रामीण परिवेश से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने पिथौरा के सरस्वती शिशु मंदिर में मिडिल स्कूल तक की शिक्षा हिंदी माध्यम से पढ़ाई की उसके बाद स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल पिथौरा में अभी अध्यनरत है । हिंदी माध्यम से इंग्लिश माध्यम में पढाई करने से प्रांजल को बहुत से कठिनाईयों का सामना करना पडा लेकिन वो हार नहीं मानी , उनकी इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, आत्मअनुशासन और खुद पर विश्वास की बड़ी भूमिका रही।
प्रांजल के पिता रुपानंद सोई एवं माता कल्याणी सोई ने बताया की स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल पिथौरा के प्राचार्य मायाधर प्रधान एवं स्कूल केे सभी शिक्षकों ने प्रांजल की मनोबल को हमेशा बढाते रहे ।
प्रांजल का कहना है कि उन्होंने नियमित रूप से स्कूल में पढ़ाई पर ध्यान दिया और पाठ्यपुस्तकों को ही आधार बनाकर तैयारी की। वे मानती हैं कि लक्ष्य स्पष्ट हो और मन में विश्वास हो तो कोई भी बाधा सफलता की राह नहीं रोक सकती।
डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है प्रांजल
अपनी इस सफलता के बाद प्रांजल ने अब एक बड़ा सपना देखा है — उनका कहना है, "मैं डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हूं, और यही मेरा लक्ष्य है. मैं इस दिशा में पूरी मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ूंगी."
Social Plugin