प्रतिकात्मक तस्वीर |
साहब ! मेरी 5 बकरियां चोरी हो गईं केस दर्ज कीजिए, सांकरा पुलिस बोली- तुम्हे कुछ पैसे दिला देंगे
महासमुंद जिले में 5 बकरियों की चोरी का अजीब मामला सामने आया है । पीड़ित जब पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तो उन्होंने कहा कि कुछ रूपये तुम्हे दिला देंगे, शिकायत दर्ज कराकर क्या करोगे। इसके बाद पीड़ित ने SP के समक्ष शिकायत दर्ज की, उसके बाद भी आजतक केस दर्ज नहीं किया गया।
महासमुंद : सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीरामपुर में चोरों ने खेत से 5 बकरी चोरी कर लीं। 29 जनवरी को हुई घटना में पीड़ित सादराम यादव का आरोप है कि जब वह दिनांक 01/02/2025 को सांकरा थाना में शिकायत करने गया तो थाने में कहा गया कि तूम्हे कूछ रूपये दिला देंगे, शिकायत कर के क्या करोगे। शिकायत दी गई, लेकिन सांकरा पुलिस उक्त शिकायत की पावती देने से मना कर दिया ।
पीड़ित सादराम यादव ने कहा कि उन्होंने 1 फरवरी 2025 को सांकरा थाना एवं 28 मार्च एवं 22 अप्रेल 2025 , को एसपी महासमुंद के समक्ष शिकायत की है, इसी तरह तीन बार शिकायत कर चुका है लेकिन बकरी चोरों के खिलाफ आजतक मामला दर्ज नहीं किया गया ।
दो आरोपी के नाम से नामजद शिकायत
घटना दिनांक 29 जनवरी 2025 को शाम लगभग 5 बजे 5 बकरी जिसमें 2 खस्सी, 2 बकरा, 1 बकरी ग्राम श्रीरामपुर में जगन्नाथ के खेत के आस-पास में चर रहे थे । वहीं पर राकेश एवं जगन्नाथ मौजुद थे राकेश एवं जगन्नाथ के द्वारा उन बकरियों को हांकते हुए ले जाते हुए कुछ ग्रामीणों ने देखा था । राकेश एवं जगन्नाथ बकरियों का खरीदी-बिक्री का काम करते हैं । तथा राकेश को पूर्व में भेंंड चोरी करते हुए ग्रामीणों ने पकडा था, उसके बाद गांव में बैठक की गई थी ।
पीडित सादराम यादव ने जगन्नाथ एवं राकेश के नाम से एस पी महासमुंद के समक्ष नामजद शिकायत की गई थी । शिकायत के बाद इन आरोपियों को सांकरा थाना में दिनभर बिठाया भी गया था । लेकिन पुलिस पीडित सादराम यादव को ये कहकर वापस कर देती है कि तुम्हे कुछ रूपये दिला देंगे । लेकिन आरोपियों के खिलाफ आजतक मामला दर्ज नहीं की गई । इसी तरह पीडित सादराम यादव विगत 5 माह से दर-दर ठोकर खाते फिर रहा है । फिर भी उसे पूरा विश्वास है कि एक न एक दिन बकरी चोरों के खिलाफ मामला दर्ज होगा और उसे न्याय जरूर मिलेगी ।
बैंक से ऋण लेकर खरीदा था बकरी
सादराम यादव ने बकरीपालन के लिए 70 हजार रूपये बैंक से ऋण ली है । जिसका प्रत्येक महिना 3900 रूपये ऋण अदा करता है । पूरे परिवार बडे उत्साह से बकरी पालन को अपने रोजगार मानकर इन बकरियों के देखरेख में पूरा दिन गुजारते थे । एक साथ 5 बकरियों की चोरी हो जाने पर पूरा परिवार सदमें में हैं ।
सादराम यादव ने कहा कि बकरियों की कीमत 1 लाख से ज्यादा है, जो पुलिस के लिए शायद कुछ नहीं, लेकिन उसके लिए रोजगार है।
Social Plugin