Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : घोघरा पंचायत में नव निर्वाचित महिला सरपंच को 3 महीने बाद भी नहीं मिला प्रभार, सचिव के खिलाफ अधिकारी नहीं कर पा रहे हैं कार्यवाही

 



घोघरा पंचायत में नव निर्वाचित सरपंच को 3 महीने बाद भी नहीं मिला प्रभार

सचिव के खिलाफ अधिकारी नहीं कर पा रहे हैं कार्यवाही

पिथौरा : विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोघरा में इस साल पंचायत चुनाव के बाद एक महिला, सुनीता साहू, को भारी मतों से चुनाव जीतकर नया सरपंच चुना गया। हालांकि, चुनाव के तीन महीने समय बीत जाने के बाद भी उन्हें अभी तक पंचायत का कोई प्रभार नहीं मिला है, जिसके कारण पंचायत के कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।

नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती सुनीता साहू ग्रा.पं.घोघरा

ग्राम पंचायत घोघरा की वर्तमान सरपंच सुनीता साहू ने कलेक्टर महासमुंद , सीईओ जनपद पंचायत पिथौरा को लिखित आवेदन दे कर प्रभार दिलाने की मांग की है । 20 फरवरी 2025 को चुनाव परिणाम की घोषणा होने व सरपंच के पद पर उनके चुनाव जीतने के बाद सचिव आत्माराम साहू के द्वारा आज तक उन्हें प्रभार नही सौंपा गया है।

आवेदन में आगे कहा है कि अनेकों बार कहने के बावजूद सचिव आत्माराम साहू के द्वारा पंचायत में पूर्व सरपंच के कार्यकाल की किसी भी अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है ।

उक्त संबंध में पिथौरा जनपद सीईओ चन्द्रप्रकाश मनहर के द्वारा घोघरा पंचायत के सचिव आत्माराम साहू को दिनांक 25/04/2025 को पत्र जारी कर 24 घंटे के भीतर पूर्व कार्यकाल में संधारित किये गये सम्पूर्ण अभिलेख के साथ प्रभार देने हेतु कहा गया था, उसके बाद भी सचिव आत्माराम साहू के द्वारा नव निर्वाचित महिला सरपंच सुनीता साहू को आजतक प्रभार नहीं दिया गया है ।

निर्वाचित महिला सरपंच सुनीता साहू विधिवत प्रभार दिलाने हेतु विगत तीन माह से गोहार लगाते फिर रही है । लेकिन विभाग के उच्चाधिकारी प्रभार दिलाने में असफल रहे हैं । विभाग के उच्चाधिकारियों के द्वारा प्रभार नहीं देने वाले सचिव आत्माराम साहू के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय उन्हे खुला संरक्षण दिया जा रहा है सचिव के नाम से एक पत्र जारी कर केवल खाना पूर्ति किया गया है । 

नियमानुसार इस तरह के मामले में पंचायत के सारे अभिलेख जप्त कर निर्वाचित सरपंच को तत्काल प्रभार देना चाहिए ताकी पंचायत के कोई भी विकास कार्यों में बाधा उतपन्न न हो । इस तरह के गंभीर मामले में भी विभाग के उच्चाधिकारी प्रभार नहीं देने वाले सचिव के खिलाफ कार्यवाही नहीं  कर पा रहे हैं ।  

पंचायत में प्रभार नहीं मिलने के कारण कई महत्वपूर्ण विकास कार्य रुक गए हैं। ग्राम पंचायत के नागरिकों के आवास, पेंशन और मजदूरी जैसे जरूरी कार्यों में कठिनाई आ रही है। इस स्थिति ने ग्रामवासियों को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि ये कार्य उनके जीवन और भरण-पोषण से जुड़े हुए हैं।

नव निर्वाचित महिला सरपंच सुनीता साहू ने ब्यथित होकर झोल्टूराम डॉट कॉम को बताया की वो राजधानी रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुने हुए सरपंच को आजतक प्रभार नहीं मिलने की खुलासा करने की तैयारी में है ।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement