Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : PM आवास योजना में धोखाधडी के मामले पर 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज , पढें FIR की कापी

 



रूपानंद सोई , 94242-43631

पिथौरा : विकास खण्ड पिथौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत उतेकेल में PM आवास योजना में धोखाधडी कर पात्र हितग्राही के स्थान पर अपात्र हितग्राही को लाभ पहुचाने की आरोप है ।

जनपद सीईओ की शिकायत के बाद सांकरा पुलिस ने सरपंच, तत्कालीन सचिव, रोजगार सहायक, तत्कालीन डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, मेट तथा फर्जी तरीके से योजना का लाभ प्राप्त करने वाली महिला के खिलाफ भादवि की धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज की है।

ये हैं आरोपी -

1. श्रीमती जानकी बांक , सरपंच

2. सत्यानंद बांक, तात्कालिन सचिव

3. श्रीमती कमला सिदार

4. शशिभूषण बरिहा

5. संजय यदु , मेट

6. श्रीमती प्रेमशीला बांक

आईडी, पासवर्ड का दुरूपयोग
कमला सिदार ग्राम पंचायत माटीदरहा में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ है , ग्राम पंचायत उतेकेल में रोजागार सहायक का पद रिक्त होने के कारण कमला सिदार को अतिरिक्त प्रभार मिला था । ग्राम पंचायत उतेकेल में आवास का जियो टैग करने हेतु आवास शाखा से आईडी, पासवर्ड कमला सिदार को दी गई थी ।उक्त आईडी, पासवर्ड को अनाधिकृत रूप से मेट संजय यदु को दे दिया गया । मेट संजय यदु उक्त आईडी पासवर्ड का दुरुपयोग करते हुए अपात्र हितग्राही प्रेमशीला बांक पति विकास के नाम से फर्जी जियो टैग किया गया है।

चाची सरपंच, भतीजा सचिव दोनों मिलकर इस तरह किये फर्जीवाडा
प्रेमशीला बांक पति स्व. हरिहर बांक का नाम ग्राम पंचायत नरसिंगपुर के मतदाता सूची में जुड़ चुका है। फिर भी जानबूझकर सरपंच जानकी बांक एवं तात्कालिन सचिव सत्यानंद बांक के द्वारा ग्राम पंचायत उतेकेल के ग्राम सभा में दिनांक 26.01.2021 को अन्य ग्राम पंचायत निवासी प्रेमशीला पति स्व श्री हरिहर बांक का प्रधानमंत्री आवास निर्माण के हितग्राही के नाम का अनुमोदन किया गया है। बाद में सरपंच की बहू प्रेमशीला बांक पति विकास बांक को उक्त योजना का लाभ दे दी गई । तात्कालिन सचिव सत्यानंद बांक सरपंच जानकी बांक की रिश्ते में सगे भतिजा है । सचिव सत्यानंद बांक वर्तमान में ग्राम पंचायत माटीदरहा में पदस्थ है । 

डाटा एन्ट्री ऑपरेटर शशिभूषण बरिहा के खिलाफ केस दर्ज
शशिभूषण बरिहा, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर PM आवास शाखा पिथौरा के द्वारा ग्राम उतेकेल के सरपंच जानकी बांक की बहु एवं सचिव के रिश्तेदार/ परिवार का पंजीयन फॉर्म एन्ट्री किया गया है और अन्य व्यक्ति को (प्रेमशीला पत्ति विकास बांक) को राशि भुगतान हुआ है.

अनुचित लाभ प्राप्त करने वाली महिला के खिलाफ भी मामला दर्ज
शासन से धोखाधडी कर PM आवास योजना का अनुचित लाभ प्राप्त करने के कारण प्रेमशीला बांक पति विकास बांक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

सी.पी. मनहर, CEO , जनपद पंचायत पिथौरा के द्वारा कि गई शिकायत पर दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट FIR - 
मैं जनपद पंचायत पिथौरा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ हूं। कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सन् 2020-21 में स्वीकृत प्राप्त हितग्राही श्रीमती प्रेमशीला पति स्व हरिहर बांक ग्राम उतेकेल जनपद पंचायत पिथौरा के स्थान पर अन्य हितग्राही श्रीमती प्रेमशीला पति विकास बांक ग्राम उतेकेल जनपद पंचायत पिथौरा को आवास योजना अंतर्गत लाभान्वित किये जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत आवेदन का जांच, टीम के द्वारा जांच करने पर ग्राम पंचायत उतेकेल के सरपंच श्रीमती जानकी बांक, सचिव सत्यानंद बांक, रोजगार सहायक श्रीमती कमला सिदार, डाटा एण्ट्री आपरेटर शशिभूषण बरिहा, मेट संजय यदु, प्रेमशीला बांक के द्वारा एक राय होकर अपात्र हितग्राही को शासकीय योजना के अंतर्गत आवास प्रदान करवाकर अपने परिचित के व्यक्ति को सदोष लाभ पहुंचा कर धोखाधडी किया गया है।


जिस संबंध में लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत कर रहा हूं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाये। शिकायत पर धारा 420, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


शिकायत पत्र नकल जैल है,
कार्यालय जनपद पंचायत पिथौरा जिला महासमुंद (छ0ग0) क्रं/7254/जं.पं./2024 पिथौरा, दिनांक 26/11/2024 प्रति.थाना प्रभारी आरक्षी केन्द्र सांकरा जिला महासमुन्द ।

विषय - अपात्र हितग्राही को आवास का लाभ दिये जाने के कारण दोषियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने बाबत्।

संदर्भ - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद का पत्र ए/PMAYG/जि.पं./6978/2024-25 दिनांक 11.11.2024


उपरोक्त विषयान्तर्गत संदर्भित पत्र के परिपालन में लेख है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वीकृत प्राप्त हितग्राही श्रीमती प्रेमशीला पति स्व. हरिहर बांक ग्राम उतेकेल जनपद पंचायत पिथौरा के स्थान पर अन्य हितग्राही श्रीमती प्रेमशीला पति विकास बांक ग्राम उतेकेल जनपद पंचायत पिथौरा को आवास योजनान्तर्गत लाभान्वित किये जाने के कारण दोषियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।

01. उक्त प्रकरण की जांच प्रतिवेदन अनुसार सचिव ग्राम पंचायत नरसिंगपुर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार श्रीमती प्रेमशीला पति स्व. श्री हरिहर बांक ग्राम उतेकेल से विगत वर्ष 2019-20 से ग्राम नरसिंगपुर में निवासरत थी तथा उक्त महिला को ग्राम पंचायत नरसिंगपुर में पेंशन माह मार्च अप्रेल 2018 से प्रदाय की जा रही है एवं ग्राम पंचायत नरसिंगपुर के मतदाता सूची में नाम जुड़ चुका है। फिर भी जानबूझकर श्रीमती जानकी बांक सरपंच ग्राम पंचायत उतेकेल के द्वारा ग्राम पंचायत उतेकेल के ग्राम सभा दिनांक 26.01.2021 में अन्य ग्राम पंचायत निवासी श्रीमती प्रेमशीला पति स्व श्री हरिहर बांक का प्रधानमंत्री आवास निर्माण के हितग्राही का अनुमोदन कराया गया है। पश्चात् अपात्र हितग्राही श्रीमती प्रेमशीला पति विकास बांक के नाम का आवास निर्माण कराया गया है। उक्त अपात्र आवास हितग्राही के बदलने के संबंध में सरपंच द्वारा इस कार्यालय को सूचित नहीं किया गया है। इस प्रकार श्रीमती जानकी बांक सरपंच ग्राम पंचायत उतेकेल द्वारा अन्य ग्राम पंचायत निवासी का ग्राम सभा में आवास निर्माण हेतु अनुमोदन किया गया है तथा ग्राम सभा में जिसका अनुमोदन नहीं कराया गया है उस महिला श्रीमती प्रेमशीला पति विकास बांक के नाम के आवास का जियो टैग कराकर अपात्र हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत लाभ पहुंचाया है।

02. श्रीमती प्रेमशीला पति स्व श्री हरिहर बाक ग्राम उतेकेल से विगत वत्र 2019-20 से ग्राम नरसिंगपुर में निवासरत थी तथा उक्त महिला को ग्राम पंचायत नरसिंगपुर में पेंशन माह मार्च अप्रेल - 2018 से प्राप्त कर रही है एव ग्राम पंचायत नरसिंगपुर के मतदाता सूची में नाम जुड़ चुका है तो उक्त महिला का नाम ग्राम पंचायत उतेकेल के दिनाक 26.01.2021 के ग्राम सभा में गलत रूप से प्रधानमंत्री आवास निर्माण पात्र हितग्राही के रूप अनुमोदन कराया गया है एवं आवास पंजीयन फार्म भी उनके द्वारा भरा गया है। इस प्रकार श्री सत्यानन्द बांक तत्कालीन सचिव द्वारा अन्य ग्राम पंचायत के निवासी का जानबूझकर ग्राम पंचायत उतेकेल में आवास निर्माण हेतु ग्राम सभा में अनुमोदन करने एवं फर्जी पंजीयन फार्म करने के कारण प्रत्यक्ष रूप से दोषी हैं।

03. श्रीमती कमला सिदार रोजगार सहायक ग्राम पंचायत उतेकेल को आवास का जियो टैग करने हेतु आवास शाखा से आईडी पासवर्ड दिया गया था। लेकिन रोजगार सहायक के द्वारा आईडी पासवर्ड को अनाधिकृत रूप से मेट को दिया गया है। इस प्रकार श्रीमती कमला सिदार रोजगार सहायक ग्राम पंचायत उतेकेल द्वारा आवास जियो टैग का आईडी पासवर्ड का दुरूपयोग करते हुये मेट को दिये जाने के कारण मेट द्वारा श्रीमती प्रेमशीला बांक पति विकास के आवास का जियो टैग किया गया है। जिसके लिये श्रीमती कमला सिदार रोजगार सहायक ग्राम पंचायत उतेकेल प्रत्यक्ष रूप से दोषी है।

04. श्री शशिभूषण बरिहा डाटा एन्ट्री आपरेटर प्रधानमंत्री आवास शाखा पिथौरा के द्वारा ग्राम उतेकेल के वर्तमान सरपंच श्रीमती जानकीबाई की बहु एवं सचिव के रिश्तेदार / परिवार का पंजीयन फार्म एन्ट्री कर अन्य व्यक्ति को (प्रेमशीला पत्ति विकास बांक) को राशि भुगतान हुआ है। जिसके लिये डाटा एन्ट्री आपरेटर दोषी है।

05. श्री संजय यदु मेट ग्राम पंचायत उतेकेल के द्वारा अपात्र हितग्राही प्रेमशीला पति विकास बांक की जियोटैग करने के कारण श्री संजय यदु मेट भी दोषी है ।

06. श्रीमति प्रेमशीला बांक पति विकास बांक उतेकेल के द्वारा अपात्र होते हुये भी दस्तावेजों में फेर बदल कर/ कूटरचित कर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का गलत तरीके से लाभ प्राप्त करने के कारण श्रीमति प्रेमशीला बांक पति विकास बांक दोषी है । अतः उपरोक्तानुसार ग्राम पंचायत उतेकेल के सरपंच श्रीमती जानकी बांक, तत्कालीन सचिव सत्यानन्द बांक रोजगार सहायक श्रीमती कमला सिदार, तत्कालीन डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री शशिभूषण को उक्त प्रकरण में दोषी पाये जाने के कारण संबंधितों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का कष्ट करेंगे।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement