प्यासा हिरन गांव में पहुंचा : हिरण के शिकार का आशंका, मामले की खुलासा न करने की शर्त पर कथित पत्रकारों को दिये मोटी रकम ।
पिथौरा : वन परिक्षेत्र अंतर्गत एक प्यासा हिरन को कुत्तों ने घायल कर दिया। घायल हिरण को कूछ लोगों ने अपना शिकार बनाने की आशंका है, इस मामले में वन विभाग अधिकारियों को जानकारी नहीं है। जबकी प्यासा हिरण को कुछ लोगों ने अपना शिकार बनाकर उसके मांस को खाने की बात तथा इस पूरे घटना में वन विभाग के ही कर्मचारियों की संलिप्तता की गांव में लोग दबी जुबान में खुब चर्चा है ।
मिली जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले एक हिरण पानी के तलाश में भटकते हुए पिथौरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगारपाली के बस्ती में शाम को पहुंच गया । कुत्तों ने उस हिरण का पीछा किया , हिरण अपनी जान बचाते हुए भागने लगा , भागते - भागते फसल लगे एक खेत में जा घुसा , दुसरे दिन सुबह ग्रामीणों ने एक खेत में मृत हिरण के बचे हुए अवशेष देखे जिसमें से सिंग गायब था ।
अनेक ग्रामीणों के द्वारा मोबाईल में इसकी तस्वीर एवं विडियो ली गई है। इस मामले में ग्रामीण खुलकर बात करना नहीं चाहते डरे सहमे नाम की उजागर न करने की शर्त पर बताते हैं की कुछ लोगों ने रात को प्यासा हिरण को मार कर उसके मांस को और सिंग को अपने-अपने घर ले गये , बचाकुचा हड्डी को वहीं खेत में छोड दिये जिसे कुत्ते नोंच-नोंच कर खा गये ।
ग्रामीणों ने पिथौरा के कथित पत्रकारों को घटना की जानकारी दी , जानकारी मिलते ही उक्त कथित पत्रकारों की टीम घटना स्थल में पहुंच गये ।
मामला जैसे ही गरमाने लगा वैसे ही जो लोग हिरण की सिंग को काटकर अपने-अपने घर ले गये थे उस कटा हुआ सिंग को घटना स्थल में लाकर फिर से रख दिये । इस पूरे घटना क्रम में वहां पर पदस्थ वन विभाग के एक सुरक्षाकर्मी की संलिप्तता बताई जा रही है ।
सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार मामले की खुलासा न करने की शर्त पर उक्त सुरक्षाकर्मी के द्वारा वहां पर पहुंचे कथित पत्रकारों को मोटी रकम दी गई है ।
उक्त मामले पर झोल्टूराम डॉट कॉम को पिथौरा के वन परिक्षेत्र अधिकारी सालिकराम डडसेना ने बताया की इस मामले की उन्हे जानकारी नहीं है ।
कुछ दिन पूर्व इसी तरह पिथौरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुंदेली में भी एक शिकारी के द्वारा हिरण का शिकार किया गया था । झोल्टूराम डॉट कॉम में मामले की खुलासा करने के बाद पिथौरा वन विभाग के द्वारा एक शिकारी के खिलाफ कार्यवाही की गई ।
Social Plugin