पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत जिले के 1 लाख 13 हजार से अधिक किसानों को 23 करोड़ 31 लाख रूपए जारी
विशेष पिछड़ी जनजाति के किसानों को भी मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री श्री मोदी का किसान आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम - विधायक श्री सिन्हा
महासमुंद : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी से किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। जिसके तहत देशभर के 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20 हजार करोड़ रूपए से अधिक का लाभ मिलेगा। साथ ही 34000 हजार कृषि सखी को पैरा विस्तार कार्यकर्ता के रूप में प्रमाणीकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले किसानों के हित में 17वीं किस्त जारी किया। आज महासमुंद जिले के किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि का लाभ मिला। जिले के एक लाख 13 हजार 229 किसानों के खाते में 23 करोड़ 31 लाख रूपए डीबीटी के माध्यम से पहुंचा। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम में महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने सभी किसानों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जो वादा किया था उसे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के पश्चात तत्काल पूर्ण किया है। आज देश के किसान खुशहाल है और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। वास्तव में प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह योजना किसानों के आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं पी.एम. किसान उत्सव दिवस के रूप में कृषि विकास किसान कल्याण एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग, महासमुंद एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, भलेसर, महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केन्द्र, भलेसर, महासमुंद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक, विधानसभा - महासमुंद एवं अन्य अतिथि श्री नानू, श्री सुरेश यादव, श्री बंटी चावला, वेणुगोपाल अग्रवाल उपस्थित हुए। साथ ही जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, डीपीओ श्री रेखराज शर्मा, उप संचालक कृषि श्री एफ.आर कश्यप, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक (इंचार्ज) इंजि. रविश केशरी, विषय वस्तु विशेषज्ञ (जल एवं मृदा अभि.), डॉ निर्झरणी नन्देहा विषय वस्तु विशेषज्ञ (सस्य विज्ञान.), डॉ. पुनिथा कार्तिकेयन, प्रोग्राम सहायक (कम्प्यूटर), श्री कमलकांत लोधी, प्रक्षेत्र प्रबंधक, एवं आस-पास ग्राम के महिला एवं पुरूष कृषकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उसके उपरांत स्वायल हेल्थ कार्ड योजना, फसल अवशेष प्रबंधन, जैविक खाद प्रबंधन, दलहन तिलहन एवं लघु धान्य फसलों को बढ़ावा देने एवं अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिले के सभी विकासखण्डों में भी पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत् विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार) अंतर्गत पात्र कृषको को लाभांवित किया जा रहा है। इस योजनांतर्गत समस्त कृषक परिवार को प्रत्येक चार माह में 2000 एवं वर्ष में 6000 रूपये कृषि आदान सामग्री बीज, खाद एवं दवाई हेतु प्रोत्साहन राशि सीधे किसान के खाते में हस्तांतरण किया जाता है।
Social Plugin