महासमुंद (छत्तीसगढ) : यह रेस्टोरेंट अंजली स्कूल पिथौरा के आगे राष्ट्रीय राजमार्ग ओव्हर ब्रिज के पास स्थित है, जो कि बीके रेस्टोरेंट (BK Restaurant Pithora) के नाम से संचालित है. वहीं, यहां के संचालक भूषण साहू ने बताया कि इनका ये रेस्टोरेंट की सबसे फेमस डिश बिरयानी है.
इसके अलावा यहां पर नॉनवेज के सभी डिश मिल जाएंगी. जैसे की मटर चिकन, कड़ाई चिकन, चिकन कोरमा, मटन मिल जाएगा।
वही वेज में पनीर, मशरुम एवं सोया से निर्मित लजीज व्यंजन , वेज मनचुरियन, पनीर चिल्ली, बेबी कोन चिल्ली, मशरूम चिल्ली, क्रिस्पी कोन, वेज लालीपॉप, आइसक्रिम, लस्सी एवं सॉप्ट ड्रिंग हमेशा उपलब्ध है ।
वही, ये रेस्टोरेंट सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल है. इस रेस्टोरेंट में सीटिंग अरेंजमेंट काफी अच्छी दी गई है फैमिली केबिन एवं हाल है जो पूरी तरह वातानुकूलित (Air Conditioner) है जहां आप अपने परिवार के साथ आराम से बैठ कर खा सकते है।
Social Plugin