रूपानंद सोई 94242 - 43631
महासमुंद CG Election 2023 : चुनाव होने के कारण कई सरकारी कर्मी भी स्थानीय होने के कारण किसी न किसी तरह से राजनीति से प्रेरित नजर आने लगते हैं। ऐसी स्थिति में प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता उन पर भी लागू है। कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी किसी भी राजनीतिक पार्टी का चुनाव प्रचार में दिखाई देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
प्रशासन की सख्त निर्देश के बाद भी पिथौरा विकास खण्ड में पदस्थ एक पंचायत सचिव के द्वारा Whats App ग्रूप में भारतीय जनता पार्टी का खुले आम प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । उक्त पंचायत सचिव का राजनीतिक गतिविधियों में हमेशा संलिप्त रहने का आरोप इसके पहले भी लगते रहा है । इसकी ये हरकत के कारण उक्त पंचायत सचिव को हाल ही में पिथौरा विकास खण्ड से अन्य विकास खण्ड तबादला कर दिया गया है । फिर भी जिला प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए पिथौरा में खुले आम Whats App ग्रूप में बीजेपी का प्रचार-प्रसार कर रहा है ।
झोल्टूराम डॉट काम की नजर उस Whats App ग्रूप पर पडी उसके बाद जिस मोबाइल नम्बर से Whats App ग्रूप में प्रचार किया जा रहा है उस मोबाइल नम्बर के बारे में जनपद पंचायत से जानकारी ली गई तो पता चला की मोबाइल नम्बर उसी पंचायत सचिव का है । मजे की बात यह है उक्त पंचायत सचिव के द्वारा Whats App ग्रूप में भेजी गई मेसेज अब डिलीट नहीं हो रहा है ।
छत्तीसगढ में भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में उक्त पंचायत सचिव जो प्रशासनिक सुख भोगा है शायद उस सुख कांग्रेस के कार्यकाल में उसे नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण सत्ता परिवर्तन को लेकर बीजेपी के नेताओं से कहीं अधिक छटपटाहट इस सचिव में साफ दिखाई पड रहा है ।
Social Plugin