Ad Code

Responsive Advertisement

Big Breaking : पिथौरा जनपद क्षेत्र सागुनढॉप का मामला , बदल रहा है चुनावी समीकरण, रूपानंद सोई को चुनाव जिताने सतपाल ने उठाया बिडा , पढें क्या है पूरा मामला

जनपद सदस्य प्रत्याशी रूपानंद सोई के द्वारा ग्रामीणों की बैठक लेकर चुनाव प्रचार करते हुए 

Big Breaking :  पिथौरा जनपद क्षेत्र सागुनढॉप का मामला , 
बदल रहा है चुनावी समीकरण,  रूपानंद सोई को चुनाव जिताने सतपाल ने उठाया बिडा , पढें क्या है पूरा मामला 

पिथौरा जनपद क्षेत्र सागुनढॉप में जनपद सदस्य के सभी प्रत्याशी अपने अपने दल-बल , बेनर पोस्टर बाजे गाजे के साथ प्रचार- प्रसार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं । साथ ही प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट करने के लिए शराब , मुर्गा , बकरा एवं पैसे मतदाताओं के घर चुपके -चुपके पहुचाने में लगे हैं । ठिक इसके विपरित जनपद सदस्य प्रत्याशी रूपानंद सोई के चुनाव प्रचार करने का तरीका ही अलग है जिसका क्षेत्र में खुब चर्चा हो रही है ।

आपको बता दें जनपद सदस्य प्रत्याशी रूपानंद सोई के द्वारा सागुनढॉप क्षेत्र क्र. 15 के ग्राम उतेकेल , सागुनढॉप , पिपरौद, लोहरींनडोंगरी , माटीदरहा, राजाकटेल, बिजेपुर , गौरिया एवं ढाबाखार , भैरोपुर में बैठक आयोजित कर ग्रामीणों के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य , रोजगार, मुलभूत सुविधाऐं एवं शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए तराजू छाप में वोट करने की अपील कर रहे हैं । साथ ही पंचायतों में संचालित सभी हितग्राही मुलक योजना एवं प्राप्त राशि के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी भी दी जा रही है । रूपानंद सोई का चुनाव प्रचार करने का तरीका लोंगों को खुब भा रहा है वे घर-घर जा रहे है , लोगों से मिल रहे हैं ग्रामीणों को शासन की अनेक योजाओं से अवगत करा रहे हैं योजना की लाभ कैसे मिलेगी उसकी पूरी जानकारी दें रहे हैं । बीना दल बल, बेनर पोस्टर  के  रूपानंद सोई के द्वारा अपने सैैैद्धांतिक तरीके से की जा रही चुनाव प्रचार लोगों को खुब भा रही है और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है साथ में  ग्रामीण रूपानंद सोई का खुब प्रशंसा भी कर रहे हैं और कह रहे हैं की इस बार जितना भी रूपये पैसे बंटे मगर जनपद सदस्य में रूपानंद सोई को तराजू छाप में वोट देने की बात कही जा रही है । जिसके कारण अन्य प्रत्योशियों में हडकंप मची हुुुई है । 

भारी दवाब के बाद भी नहीं लिया नामाकंन वापस, चुनाव से ग्रामीण खुश 
पिथौरा जनपद क्षेत्र क्र. 15 सागुनढॉप से जनपद सदस्य प्रत्याशी रूपानंद सोई को अपना नामांकन वापस लेने के लिए अन्य प्रत्याशी अजय की तरफ से भारी दवाब बनाया गया था । भारी दवाब के बावजुद रूपानंद सोई ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया अगर नामांकन वापस ले लिये होते तो पिथौरा जनपद क्षेत्र क्र. 15 सागुनढॉप में चुनाव नहीं हुआ रहता इस बारे में ग्रामीणों का साफ-साफ कहना है कि रूपानंद सोई चुनावी मैदान में है इसलिए जगह -जगह रूपये बांटे जा रहे हैं नही तो किसी को फुटी कौडी भी नहीं मिला होता । आज गौरिया , सागुनढॉप , ढाबाखार को मंदीर निर्माण के नाम से अजय की तरफ से जो राशि मिला है वो रूपानंद सोई का देन है इसलिए सभी ग्रामीणों ने रूपानंद सोई को जनपद सदस्य बनाने के लिए ठान लिये हैं और ग्रामीण अपनी खुशी जाहीर कर रहे हैं । 

रूपानंद सोई को चुनाव जिताने सतपाल ने उठाया बिडा 
मिली जानकारी अनुसार रूपानंद सोई को उनके चुनावी मुद्दे से प्रभावित होकर जनपद क्षेत्र क्र. 15 सागुनढॉप के ग्रामीणों का भरपुर समर्थन मिल रहा है जिसे देखकर सतपाल भी काफी प्रभावित है । गौरिया से सतपाल और रूपानंद सोई के बीच हुई गहन बातचीत के बाद अब सतपाल ने रूपानंद सोई को चुनाव जिताने की बिडा उठा ली है साथ में स्थानीय को एक बार जरूर अवसर प्रदान करने की अपील की है । पिथौरा जनपद क्षेत्र क्र. 15 सागुनढॉप से अब रूपानंद सोई का जीत सुनिश्चित माना जा रहा है । आपको बता दें इस मामले में सतपाल और रूपानंद सोई के बीच मोबाईल में भी हुई बातचीत का काल रिकार्डींग झोल्टूराम डॉट कॉम के पास उपलब्ध है । 




Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement