पिथौरा के एक व्यापारी का कथित वायरल ऑडियो से मचा हडकंप : प्रत्याशी पर नामांकन वापस लेने के लिए विधायक सम्पत अग्रवाल का नाम लेकर बनाया गया था दबाव
पिथौरा : नगर के एक प्रतिष्ठित सोना-चांदी व्यापारी के द्वारा विधायक संपंत अग्रवाल का नाम लेकर पिथौरा के जनपद सदस्य प्रत्याशी रूपानंद सोई को अपना नामांकन वापस लेने के लिए कहा जा रहा है जिसका कथित वायरल आडियो झोल्टूराम डॉट कॉम के पास है ।
आपको बता दें उक्त कथित वायरल आडियो में पिथौरा नगर के प्रतिष्ठित सोना-चांदी व्यापारी का कहना है कि विधायक संपंत अग्रवाल के द्वारा सागुनढॉप क्षेत्र क्र. 15 में जनपद सदस्य के लिए मेरे भाई अजय अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा गया है आपस में लडने से कोई फायदा नहीं है रूपानंद भैया, आप अपना नामांकन वापस ले लिजिए । विधायक की बात को कौन काट सकता है । जो भी है आपस में बैठकर बात कर लेते हैं । उक्त कथित आडियो जमकर वायरल हो रहा है ।
उक्त आडियो वायरल होने के बाद पिथौरा जनपद क्षेत्र सागुनढॉप के ग्राम ढॉबाखार, पिपरौद, बिजेपुर, गौरिया एवं माटीदरहा के ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह कथित आडियो सही है तो फिर विधायक संंपंत अग्रवाल अपने करीबीयों को ही सभी जिम्मेदार पदों पर बिठाकर राजनीति करना चाहते हैं और गांव के लोगो की राजनीति में भागीदारी को समाप्त करना चाहते हैं तो आने वाले पांच साल बाद यही गांव के लोग विधायक को घर बिठाने के लिए कमर कस लेगें । वही कथित आडियों अगर गलत है तो सोना-चांदी व्यापारी के खिलाफ विधायक को कार्यवाही करानी चाहिए ।
रूपानंद सोई ने बताया की नामांकन वापस लेने के लिए उनके उपर तथा उनके रिश्तेदारों पर पुरजोर दवाब बनाया गया फिर भी वे अपना नामांकन वापस नहीं लिए और चुनावी मैदान में डटे हुए हैं । वे घर-घर जा कर वोट मांग रहे है लोगों का खुब प्यार एवं समर्थन मिल रहा है । इस बार यहां के ग्रामीण शहरी प्रत्याशी को छोडकर स्थानीय प्रत्याशी रूपानंद सोई के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं ।
Social Plugin