Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : ढाबाखार पंचायत में विकास कार्य की राशि में गजब घोटाला, राशि आहरण के बाद भी नहीं बना सामुदायिक भवन


विकास कार्य की राशि में चल रहा है गजब घोटाला, मालामाल हो रहे हैं सरपंच, सचिव और अधिकारी

ढाबाखार पंचायत में बिना काम किए डकार ली रकम, अब ग्रामीण करेंगे शिकायत

पिथौरा : मुख्यमंत्री ग्रामीण समग्र विकास योजना एवं अन्य योजना के तहत ग्राम पंचायत में विकास कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई थी। ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव उपरोक्त योजनाओं के तहत स्वीकृत राशि का आहरण तो कर लिया, मगर विकास कार्य को शुरू ही नहीं किया अब कूछ ही दिन में कार्यकाल समाप्त होने वाला है ।  

मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत ढाबाखार के सरपंच सचिव ने सामुदायिक भवन, रंगमंच निर्माण, चबुतरा निर्माण, सी.सी.रोड निर्माण, मंदीर जिर्णोधार कार्य, नाली सफाई, गली लाईट, तालाब गहरी करण एवं सौंदर्यीकरण, ऑगनबाडी भवन मरम्मत, स्कूल में शौचालय मरम्मत, स्वच्छता कार्य  के लिए कई लाख रूपये आहरण कर लिया गया। किंतु भुगतान होने पर भी उनके द्वारा आज पर्यन्त कार्य  नहीं कराया गया है ।

ढाबाखार में मुख्यमंत्री ग्रामीण समग्र विकास योजना के तहत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु दिनांक 1/10/2022 को 1 लाख 50 हजार रूपये , दिनांक 13/06/2024 को  1 लाख 50 हजार रूपये, दिनांक 4/07/2024 को 1 लाख 10 हजार रूपये इसी तरह कूल 4 लाख 10 हजार रूपये आहरण कर सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं किया गया है ।

इसी तरह 15 वें वित्त योजना के तहत मंदीर जिर्णोधार कार्य हेतु भुवनेश्वर साहू के नाम से दिनांक 19/11/2024 को 49 हजार 5 सौ रूपये भुगतान किया गया है । लेकिन मंदीर जिर्णोधार कार्य अबतक नहीं हुआ । 
 
इसी तरह 15 वें वित्त योजना के तहत सफाई कार्य हेतु भुवनेश्वर साहू के नाम से दिनांक 27/7/2024 को 30 हजार रूपये, दिनांक 19/11/2024 को 24 हजार 5 सौ रूपये,  भुगतान किया गया है । ग्रामीणों के बताये अनुसार भुवनेश्वर साहू के द्वारा ग्राम पंचायत ढाबाखार में कभी भी किसी प्रकार की सफाई कार्य नहीं किया गया है । 

ऑन लाइन व्हाउचर से प्राप्त जानकारी अनुसार गली सफाई हेतु दिनांक 24/11/2022 को 20 हजार रूपये, दिनांक 24/5/2023 को 12 हजार 6 सौ रूपये एवं गली मरम्मत हेतु दिनांक 14/11/2023 को 37 हजार 5 सौ रूपये भुगतान किया गया है लेकिन किस व्यक्ति को भुगतान किया गया है उसका उल्लेख नहीं है । इसी तरह विभिन्न कार्य हेतु लाखों रूपये भुगतान किया गया है लेकिन राशि प्राप्तकर्ता का उल्लेख ऑन लाइन व्हाउचर में नहीं किया गया है जो कि उक्त भुगतान राशि संदेह के दायरे में आता है ।    

ग्राम पंचायत ढाबाखार में सरपंच श्रीमती निलेंद्री निषाद के कार्यकाल में 15वें वित्त योजना के तहत कई लाख रूपये की लागत से गली लाईट लगाया गया है और उक्त गली लाईट का मरम्मत कार्य हेतु दिनांक 23/8/2024 को 25 हजार रूपये भुगतान भी किया जा चुका है । गली लाईट के बारे में यहां के ग्रामीणों ने मुस्कुराते हुए कहा की गली लाईट रात में किसी को दिखाई नहीं देता शायद दिन को टॉर्च की रोशनी से ढुढने से गली लाईट कहां-कहां लगाया गया है जरूर पता चल सकता है ।
ढाबाखार स्कूल का नोनी शौचालय राशि आहरण के बाद भी नहीं हुआ मरम्मत 

ढाबाखार स्कूल के शिक्षक मोहितराम सत्यम ने बताया की माह जून 2024 से स्कूल के नोनी शौचालय के मरम्मत कार्य हेतु पंचायत के द्वारा लगभग लाख रूपये आहरण किया जा चुका है सरपंच सचिव को कई बार कहने के बाद भी आजतक  उक्त शौचालय का मरम्मत कार्य नहीं किया गया । राशि निकाल कर हडप ली गई है । 


इसी तरह ऑगनबाडी भवन की छत जर्जर हो गई है छत से कांंक्रीट गिरने लगा है जिसके मरम्मत के लिए पंचायत द्वारा राशि आहरण भी किया जा चूका है लेकिन मरम्मत कार्य आजतक नहीं हुआ । जहां छोटे-छोटे बच्चे पढते हैं कभी भी किसी बच्चे के ऊपर कांक्रीट गिर गया तो अनहोनी घटना घट सकती है ।  जिस जगह में नौनीहाल अपने मानसिक एवं शारिरीक विकास के लिए आते हैं उस जगह में भी सरपंच सचिव भ्रष्टाचार करने में बाज नहीं आये । इन मासुम बच्चों का सूध लेने वाला भी यहां कोई नहीं है ।
इस तरह 15 वें वित्त योजना , सांसद निधि , विधायक निधि एवं मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 4 स्थान में सी.सी. रोड का निर्माण किया गया है । मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2020-21 से वर्ष 2024-25 तक के इस अवधि में कूल  37 लाख 19 हजार 82 रूपये की लागत से तालाब गहरी करण एवं सौंदर्यीकरण कार्य हेतु राशि जारी किया गया है । 15 वें वित्त योजना के तहत 70, 567 रूपये की लागत  से निर्मल घाट ,  2,55,280 रूपये की लागत से पचरी निर्माण , 2 लाख की लागत  से मुरूम बिछाई कार्य, स्वच्छभारत मिशन के तहत 3 लाख 81 हजार रूपये लागत से कचरा सेट , 15वें वित्त योजना के तहत वर्ष 2023-24 में 3 लाख 88 हजार 225 रूपये की लागत से हैण्ड पम्प एवं  मोटर पम्प मरम्मत कार्य , नाली निर्माण स्वच्छता एवं साफ सफाई कार्य हेतु 5  लाख 82 हजार 340 रूपये व्यय किया जाना उपरोक्त समस्त राशि भारत सरकार के वेबसाइट में दर्ज है । मुलभुत योजना एवं और भी  अनेक योजानाओं में सरपंच सचिव के द्वारा अनियमित व्यय कर जमकर आर्थिक गडबडी की गई है सुक्ष्मता से जांच किये जाने पर भारी भरकम भ्रष्टाचार किये जाने की खुलासा होते देरी नहीं लगेगा ।



विगत 10 साल से नियमित नहीं खुलता पंचायत भवन 
ग्राम पंचायत ढाबाखार में पंचायत सचिव के पद पर विगत 10 साल से श्रीमती उमा ठाकुर पदस्थ है । वो मुख्यालय में नहीं रहती लगभग 30 कि.मी. दूर पिथौरा में रहती है । जबसे श्रीमती उमा ठाकुर ग्राम पंचायत ढाबाखार में पदस्थ है तब से माह में एक या दो बार पंचायत भवन आती है वो भी केवल एकात घंटे के लिए जिसके कारण यहां के ग्रामीण हितग्राही मुलक योजनाओं से वंचित हैं । दिनांक 11/10/2022 को सचिव श्रीमती उमा ठाकुर को हटाने के लिए ग्राम ढाबाखार निवासी मोहितराम कैवर्त के अगवानी में 17 ग्रामीणों ने मिलकर कलेक्टर महासमुंद के समक्ष शिकायत कि गई थी लेकिन यहां के सरपंच उक्त शिकायत को झूठा कहते हुए सचिव श्रीमती उमा ठाकुर को ग्राम पंचायत ढाबाखार से नहीं हटाने हेतु शासन से मांग की जिसके कारण आजतक पंचायत सचिव श्रीमती उमा ठाकुर ग्राम पंचायत ढाबाखार में पदस्थ है और अपने मन मुताबिक कार्य करती है जिसके कारण यहां के ग्रामीण परेशान हैं और महत्वकांक्षी योजानाओं से वंचित हैं ।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement