Ad Code

Responsive Advertisement

CG Election 2023 महासमुंद : चुनाव ड्यूटी में दो शिक्षक मिले शराब के नशे में, पंचायत सचिव अनुपस्थित , तीनों सस्पेंड




CG Election 2023 महासमुंद : विधानसभा क्षेत्र सरायपाली में दो शिक्षकों को लापरवाही पूर्वक शराब सेवन कर निर्वाचन ड्यूटी करते पाए जाने पर महासमुंद कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मानपूर में पदस्थ थानेश्वर प्रसाद मारकडेय वहीं शासकीय प्राथमिक शाला सुखापाली के शिक्षक कार्तिकेश्वर प्रसाद के द्वारा निर्वाचन ड्यूटी के दौरान शराब सेवन करने पर डाक्टरी मुलाहिजा करवाया गया जहां उक्त दोनों शिक्षक का शराब सेवन करना पुष्टी हुआ।

वहीं महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलसोंडा मतदान केंद्र में पंचायत सचिव समीर बंजारे अपने कार्य पर अनुपस्थित रहा जिसके कारण मतदान के अधिकारियों को अत्यधिक असुविधा होने के कारण जिला सीईओ महासमुंद के द्वारा उक्त पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है ।


Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement