CG Election 2023 महासमुंद : सुबह से जारी दूसरे चरण की वोटिंग प्रतिशत 10 बजे तक जिले में 6.09% है. बता दें कि महासमुंद जिले में इस दूसरे चरण के चुनावी रण में कुल 53 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में दर्ज हो जाएगा।
महासमुंद जिले के कुल 8 लाख 55 हजार मतदाता तय करेंगे कि अगली सरकार किसकी। जनता अपना फैसला उनके हक में दे इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने जमकर पसीना बहाया है।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी अनुसार महासमुंद जिले में 10 बजे तक मतदान का प्रतिशत
सराईपाली - 39 का मतदान प्रतिशत 6.26 %
बसना - 40 का मतदान प्रतिशत 6.20 %
खल्लारी - 41 का मतदान प्रतिशत 6.46 %
महासमुंद - 42 का मतदान प्रतिशत 5.40 %
Social Plugin