Ad Code

Responsive Advertisement

9 करोड़ की ये लाल रंग का स्वेटर, इसमें क्या है खास, इसके बारे में जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान

 

This red sweater worth 9 crores, what is special about it, you will be surprised to know about it.

इस साल अच्छी बारिश के कारण इस बार सर्दी थोड़ी जल्दी पड़ जाए. ऐसे में स्वेटरों को लेकर बाजार सज चुका है. इन सब के बीच 9 करोड़ रूपये की स्वेटर लोगों के बीच चर्चा में है । इस स्वेटर में क्या खासियत है हर कोई जानना चाहता है । 

इस साल जिस तरीके से बारिश सिंतबर तक रही है उसे देखकर यही लगता है कि ठंड जल्दी आएगी. ऐसे में हो सकता है कि गर्म कपड़ों की मांग इस बार तेजी से बढ़ जाए. ऐसे में आपको मार्केट के भीतर गर्म कपड़े सस्ते और महंगे स्वेटर दोनों ही दामों पर मिलेंगे. लेकिन क्या आपने कभी 9 करोड़ के स्वेटर के बारे में सुना है. अगर नहीं तो इन दिनों एक ऐसा ही स्वेटर लोगों के बीच चर्चा में है. जो दिखने में बिल्कुल आम स्वेटर की तरह ही है लेकिन है काफी ज्यादा खास.

आपको बता दें कि ये स्वेटर दशकों पुराना है और इस स्वेटर की मालकिन ब्रिटेन की पूर्व राजकुमारी डायना हैं. फिलहाल ये स्वेटर नीलाम हुआ है और इसे 9 करोड़ में खरीदा गया है. अंग्रेजी वेबसाइट ABC में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इसे बीते गुरुवार नीलामी के लिए रखा गया था. जहां कई अमीरों ने इस पर बढ़-चढ़कर बोली लगाई. इस स्वेटर की चाहत ऐसी थी कि लगातार 2 हफ्तों तक इसके लिए बोली लगी जा रही थी.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ , इसके पहले भी बिक चुका है 5 करोड में बॉलगाउन
इसका बेस प्राइज 41 लाख रुपये रखा गया था लेकिन देखते ही देखते इसकी कीमत बढ़ती चली गई. एक समय आया जब ये 1 करोड़ में बिकने वाला था लेकिन इसी दौरान एक अंजान शख्स ने इसकी बोली सीधे 9 करोड़ लगा दी और अंत में उसे उसने खरीद लिया. बताया जाता है कि ये चार्ल्स से सगाई के कुछ ही दिनों बाद प्रिंसेस डायना ने उस समय पहना था जब वो एक पोलो मैच देखने गई थीं.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब डायना का कोई सामान इतने महंगे दाम में बिका है. इससे पहले भी उनका बॉलगाउन 5 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था. अब जिस कीमत पर ये स्वेटर बिका है उसने एक रिकॉर्ड बना दिया है. इस स्वेटर को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि कई सफेद भेड़ों के बीच एक काली भेड़ बनी है.  दिखने में आम आदमी पहनने वाले बिल्कूल साधारण स्वेटर की तरह है । 

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement