रूपानंद सोई 94242 - 43631
Viral Fever : लगातार मौसम में बदलाव होने के कारण क्षेत्र में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
पिथौरा : Viral Fever लगातार मौसम में बदलाव होने के कारण पिथौरा क्षेत्र में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। शासकीय और और निजी अस्पतालों में मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें बड़ों के साथ बच्चे भी शामिल हैं। वायरल फीवर अब ठिक होने में पांच-छह दिन या हफ्तेभर का समय लग रहा है पहले दो-तीन दिनों में मरीज ठीक हो जाते थे।
वायरल का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एक व्यक्ति को वायरल फीवर होने पर पूरा परिवार संक्रमित हो जा रहा है।
अस्पताल पहुंचने वाले ज्यादातर लोगों में शरीर में दर्द और बुखार की शिकायत है शरीर का तापमान 104 डिग्री तक पहुंच जा रहा है । ऐसे मरीजो को इलाज के लिए भर्ती करने की आवश्यकता पड़ रही है।
वहीं दुसरी ओर पिथौरा सरकारी अस्पताल के अव्यवस्था के कारण मरीजों को आए दिन किसी न किसी परेशानियों से जूझना पड़ता है। आये दिन अखबार एवं Social Media में पिथौरा सरकारी अस्पताल के अव्यवस्था के बारे में उजागर होते रहता है लेकिन व्यवस्था को दुरुस्त करने में शासन प्रशासन की सक्रीयता कहीं नजर नहीं आती है । इसी बात को लेकर आज स्थानीय WhatsApp ग्रुप में पिथौरा सरकारी अस्पताल के अव्यवस्था को लेकर लोग अपना अपना नाराजगी जाहीर कर रहे हैं ।
महासमुंद कलेक्टर का निर्देश है कि अस्पताल से मरीज खुश होकर लौटना चाहिए लेकिन पिथौरा सरकारी अस्पताल से इलाज कराकर लौटने के बाद मरीज अपने खुशी शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं पहले आंख से आंसू निकलते हैं फिर खुशी के वो शब्द जिसे आप सुन नहीं सकते ।
Social Plugin