Ad Code

Responsive Advertisement

जनपद CEO के खिलाफ सामान्य सभा में लगे नारे

 



पंचायती राज कार्यालय परिसर में महिला पदाधिकारियों के उनके कोई भी सगे संबंधी हस्तक्षेप नहीं करेंगे न ही महिला पदाधिकारी की ओर से निर्णय लेकर सुझाव/निर्देश नही देंग़े CEO के इसी बात को लेकर जनपद सदस्यों के सगे संबंधी (प्रतिनिधियों) को रास नहीं आई ।

बिलाईगढ़ : नवीन जिला सारंगढ बिलाईगढ़ अंर्तगत जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में आज सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक रखी गई थी। जिसमें शुरू से ही गहमा गहमी का माहौल देखने को मिला। बता दें सीईओ युगेश्वरी बर्मन का प्रथम नियुक्ति के बाद यह प्रथम बैठक थी। उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान बताया कि छ.ग. शासन पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग दाऊकल्याण सिंह भवन मंत्रालय रायपुर के पत्र क्रमांक/पंचा/विविध/2010/1009 रायपुर दिनांक 26.05.2010 द्वारा पंचायती राज कार्यालय परिसर में महिला पदाधिकारियों के उनके कोई भी सगे संबंधी हस्तक्षेप नहीं करेंगे न ही महिला पदाधिकारी की ओर से निर्णय लेकर सुझाव/निर्देश नही देंग़े अन्यथा संबंधित महिला पदाधिकारियो के विरुद्ध पंचायतीराज अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही करने का निर्देश हैं।

लेकिन यह बात जनपद सदस्यों के सगे संबंधी (प्रतिनिधियों) को रास नहीं आई और सीईओ के विरुद्ध जमकर हंगामा करते हुए सीईओ हाय हाय के नारा लगाने लगे और बैठक को भंग करने की कोशिश की। लेकिन सीईओ बर्मन नियमों में डटी रही। जिसके बाद बैठक में जनप्रतिनिधि ही रहे तथा उक्त बैठक में विभिन्न विषयों पर प्रस्ताव भी पारित किये गये ।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement