
प्रतिकात्मक तस्वीर
Nayab Tahsildar Demands english Wine against Work Video Viral
(News Credit by IBC24)
Chhattisgarh : बिलासपुर Nayab Tahsildar Demands Wine जिले के मस्तूरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो में काम कराने के बदले नायब तहसीलदार एक अंग्रेजी शराब का कीमत पूछ रहे हैं, और लाने कह रहे हैं। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर सारांश मित्तर ने रमेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें भू अखिलेख शाखा में अटैच कर दिया है। साथ ही कलेक्टर मित्तर ने निलंबन की भी अनुशंसा की है।
Nayab Tahsildar Demands Wine बताया जा रहा है, क्षेत्र का एक किसान अपनी जमीन से सम्बंधित समस्या को लेकर मस्तूरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार के पास पहुंचा था। तभी काम के बदले नायब तहसीलदार किसान से अंग्रेजी शराब की डिमांड करने लगे।
किसान ने मोबाइल से इसका विडियो बना लिया। अब वही विडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नायब तहसीलदार अंग्रेजी शराब की कीमत पूछते हुए उसका डिमांड कर रहे हैं और शराब लाने के लिए बोल रहे हैं। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
Social Plugin