100 सीट के लिए राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित
(News Credit by Patrika)
Chhattisgarh : रायपुर राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय में स्थित परीक्षा पूर्व केन्द्र पर 100 सीट के लिए राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस कोचिंग में बैंकिंग, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छत्तीसगढ़ व्यापमं इत्यादि के माध्यम से ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी।
इसके तहत वर्ष में 6-6 माह के दो प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस के लिए अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। प्रथम 6 माह में इंट्रेंस परीक्षा मे चयनित व द्वितीय 6 माह में प्रतीक्षा सूची के 100-100 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को एक हजार रूपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप दिया जाएगा। कोचिंग की यह सुविधा नि:शुल्क होगी। इस प्रशिक्षण के लिए कुल स्वीकृत सीट 100 हैं। जिसमें अनुसूचित जाति के लिए 30, अनुसूचित जनजाति के लिए 50 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित है। इसमें वर्गवार 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रहेगी।
इसके लिए पात्र विद्यार्थी 25 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक अभिलेखों जैसे हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ कार्यालयीन अवधि में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (पुराना आयुक्त आदिम जाति कार्यालय) एवं कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कलेक्टर परिसर कमरा नंबर 40 में संपर्क कर आवेदन प्राप्त अथवा जमा कर सकते है।
Social Plugin