Ad Code

Responsive Advertisement

BREAKING: देखें चलती कार बनी कैसे आग का गोला , लोगों में मचा हड़कंप



Credit By janta se rishta 

BREAKING: आग का गोला बनी कार, लोगों में मचा हड़कंप

Jaipur.  जयपुर में बिना ड्राइवर के आग से घिरी कार सड़क पर दौड़ी। कार ने बाइक को टक्कर मार दी। लोग अपनी गाड़ियों को बचाते नजर आए। आखिरकार डिवाइडर से टकराकर कार रुक गई। घटना एलिवेटेड रोड पर अजमेर से सोडाला की ओर उतरते वक्त की है। कार जितेंद्र जांगिड़ चला रहा था। जो मानसरोवर की पत्रकार कॉलोनी स्थित दिव्य दर्शन अपार्टमेंट में रहता है। जितेंद्र ने बताया- आज करीब 1.45 बजे एलिवेटेड रोड से उतरने के दौरान एसी से धुआं उठने लगा था। भाई को कॉल किया तो उसने कार का बोनट खोलकर देखने के लिए कहा। कार से नीचे उतरकर बोनट खोलकर देखा तो आग लग रही थी। इस दौरान लोग इकट्‌ठा हो गए। लोगों ने कार की आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि आग तेजी से बढ़ गई। आग लगने से कार का हैंड ब्रेक खराब हो गया।


ऐसे में कार एलिवेटेड रोड की ढलान पर चलने लगी। इसी दौरान कार के आगे एक बाइक खड़ी थी। उसे टक्कर मारते हुए कार आगे बढ़ गई। फायर ऑफिसर दिनेश ने बताया- कार में आग लगने की जानकारी मिलने पर 22 गोदाम से एक दमकल रवाना की गई। मौके पर देखा तो कार से आग की लपटें निकल रही थीं। आग को कंट्रोल किया तब तक कार पूरी तरह से खाक हो गई थी। कार में रखा हुआ सामान भी जल चुका था। ट्रैफिक पुलिसकर्मी दीपक ने बताया- एलिवेटेड रोड पर जाम लगने से पता चला कि कार में आग लगी हुई है। हम लोग मौके पर पहुंचे। उसी दौरान कार नीचे उतरने लगी। कार का लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन उसे कैसे रोकते। बर्निंग कार नीचे आई तो ट्रैफिक हटाने का प्रयास किया। इससे किसी को भी कोई चोट नहीं आई।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement