Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund 14-Oct-24 : कलेक्टर कार्यालय महासमुंद से जारी पढें आज की खास 6 खबर




समाचार - 1
जन समस्या शिविर में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने दिए निर्देश
ग्राम अमलोर में आयोजित किया गया जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर
कलेक्टर ने शिविर में स्टाप डेम और सड़क निर्माण के लिए भरोसा दिलाया
शिविर मे बड़ी संख्या में आए ग्रामीण
कुल प्राप्त 107 आवेदन में से 36 का मौके पर हुआ निराकरण
विभिन्न हितग्राहियों को योजनाओं से किया गया लाभान्वित
महासमुंद 14 अक्टूबर 2024/ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज महासमुंद विकासखंड के दूरस्थ ग्राम पंचायत अमलोर में आयोजित किया गया। यहाँ कलेक्टर श्री विनय लंगेह सहित जनप्रतिनिधिगण और प्रशानिक अधिकारी शिविर मे मौजूद थे। शिविर में अमलोर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। उपस्थित ग्रामीणों के बीच जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर में कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 36 आवेदन मौके पर ही निराकरण किया गया। आरटीओ से संबंधित 64 आवेदन प्राप्त हुए जिसका लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया की गई। अन्य आवेदन मांग तथा शिकायत संबंधी होने की वजह से आवेदन पर परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्री अमर अरुण चंद्राकर, जनपद सदस्य श्री अजय मंगल धु्रव, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा, जनपद सीईओ श्री बी.एस. मंडावी, जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्या के तत्काल निराकरण हेतु महासमुंद ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमलोर में आज जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ग्रामीणों की स्थानीय स्तर की समस्याओं का निराकरण जनपद पंचायत व तहसील स्तर पर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर ने कहा कि हम सब यहाँ शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आये हैं। इसमें जनता का सहयोग भी अपेक्षित है। उन्होंने शिविर में मखमला नाला के पास स्टाप डेम निर्माण और दशपुर-अमलोर सड़क निर्माण के लिए आवश्यक जांच कर तथा वन विभाग से समन्वय बनाकर निर्माण के लिए भरोसा दिलाया। इस अवसर पर कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया और प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली स्टॉल का अवलोकन किया और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के स्टॉल में अवलोकन के दौरान कहा कि नामांकन, सीमांकन एवं बटवारा तथा अन्य राजस्व संबंधी प्रकरणों का समय पर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र समय पर बनाकर देने के निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि जनसामान्य के लिए लगाए जा रहे शिविर में शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो, इसके लिए कार्य करें। उन्होंने गर्भवती माताओं को हरी सब्जी एवं पौष्टिक आहार लेने के लिए कहा। शिशुवती माताओं को पौष्टिक आहार अपने बच्चों को खिलाने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिविर को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सभापति श्री अमर अरुण चंद्राकर ने कहा कि सिरपुर जैसे दूरस्थ अंचल में शिविर का आयोजन करना प्रशासन की संवेदनशीलता का प्रतीक है। यहां शिकायत से संबंधित बहुत कम संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा जाति प्रमाण पत्र और ऋण पुस्तिका का वितरण जैसे समस्याओं को तत्काल निराकरण किया। उन्होंने कहा कि आदिम जाति विभाग से भी किसी तरह की समस्या प्राप्त नहीं हुई है। यह प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास है। शिविर को जनपद सदस्य श्री अजय मंगल ध्रुव और सरपंच श्रीमती रूपा जयप्रकाश यादव ने भी संबोधित किया।
कलेक्टर श्री लंगेह ने आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को दिए गए समय सीमा के भीतर संबंधित अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्याओं के निराकरण की जानकारी प्राप्त करने कहा। इस अवसर पर शिविर में कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने अतिथियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। शिविर में हितग्राहियों को 03 आयुष्मान कार्ड, एक ऋण पुस्तिका, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 11 हितग्राहियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी एवं आवास स्वीकृति पत्र और तीन महिला समूहों को तीन-तीन लाख रुपए का सामूहिक ऋण प्रदान किया। राजस्व विभाग द्वारा कमार जनजाति के श्री कामता प्रसाद को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही उनके दो बच्चे नरसिंह और लक्की का भी जाति प्रमाण पत्र बनाया गया। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाने की सरलीकृत प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन और शासन को धन्यवाद दिया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर शिविर में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभागीय योजनाओं के तहत नन्हें शिशुओं का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराया गया। महिलाओं को सुपोषण टोकरी भी अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इसके आलावा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, आधार कार्ड, परिवहन, श्रम पंजीयन के लिए स्टॉल लगाया गया था। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप जिसमें बीपी, शुगर, आंख, सिकल सेल सहित अन्य स्वास्थ्य जांच की गई और आवश्यकता अनुसार मरीजों को निःशुल्क दवाई दी गई।


समाचार - 2
सफलता की कहानी
महतारी वंदन योजना जरूरतमंद महिलाओं की संजीवनी बनी
महासमुंद 14 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना की क्रियान्वयन का दायित्व महिला एवं बाल विकास विभाग को दिया गया है। महतारी वंदन योजना का लाभ लेती गरीब और जरूरतमंद महिलाओं की सशक्तिकरण की अनुपम मिशाल है। ये कहानी है जिला महासमुंद के एकीकृत बाल विकास परियोजना महासमुंद शहरी के वार्ड नम्बर 4 ईदगाह भाठा शारदा मंदिर के पीछे देवारों की बस्ती में एक छोटा सा घर नंदनी टांडी का है। वे यहां अपने दो बच्चों के साथ रहती है। बड़े ही आत्मविश्वास के साथ अपनी हालत के बारे में बया करते नंदनी भावुक हो जाती है। पति से अलग होने के बाद दो बच्चों की जिम्मेदारी पूरी तरह उनके कंधो पर आ गई। कचरा बीनकर जो कुछ मिलता उसे बच्चों की देखभाल और जीवन यापन के लिए खर्च करती थी। बमुश्किल से प्रतिदिन 100-150 रुपए तक ही कमा पाती थी। वे कहती है कि अकेले रहने का दर्द मैं बखूबी झेलती रही हूं। एक तो आर्थिक समस्या दूसरी ओर बच्चों का लालन-पालन की जिम्मेदारी कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करना पड़ रहा था। बड़े उत्साह के साथ बताती है कि जब से महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती शीला प्रधान ने महतारी वंदन योजना के बारे में बताया और कार्यकर्ता दीदी लल्ली आर्य के द्वारा सभी जरूरी कागजात के साथ मेरा फार्म भरा गया और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय हम महिलाओं को खाते में हर महीने एक हजार रुपए दे रहे हैं वे कहती है कि सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत एक हजार रुपए दिया जाना हम महिलाओं के लिए नया सहारा बना है। नंदनी के पास पैसे की हमेशा तंगी रहती थी, किंतु विगत आठ महीने से उनका बटुआ भरा रहता है। उन्होंने बताया कि मुझे बकरी पालने का शौक है। अभी मेरे पास एक बकरी है महतारी वंदन के पैसे से मैं जल्दी ही दूसरी बकरी खरीदूंगी। मेरी बेटी भी 9वीं कक्षा में पढ़ रही है। उसे भी आगे पढ़ाऊंगी। नंदनी कहती है कि मुझे हर महीना अपने मोबाईल पर घंटी बजने का इंतजार रहता है और अब हर महीने के शुरुआत में ही राशि मिल जाने से बटुआ खाली रहने की नौबत नहीं आई। जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

समाचार - 3
एसडीएम श्री उमेश साहू ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
महासमुंद 14 अक्टूबर 2024/ एसडीएम बाग़बाहरा श्री उमेश कुमार साहू द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदुकोना का आज औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने आमजन से सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। साथ ही मूलभूत सुविधाओ सहित दवाईयों की भी जानकारी व संधारित पंजियो का अवलोकन किया गया। उपस्थिति पंजी में अवकाश आवेदन पर सी. एल. दर्ज करने निर्देशित किया गया। निरीक्षण दौरान उन्होंने केन्द्र में बेहतर साफ-सफाई, प्रतिदिन बेडशीट को बदलना और वेस्ट मटेरियल को नियमानुसार प्रबंधन करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी डॉक्टर समय पर आएं। इस दौरान मेडिकल ऑफिसर रानू देवता, रूरल मेडिकल असिस्टेंट प्रीति अग्रवाल, जितेंद्र टांडेकर, स्टाफ नर्स किरण साहू, गायत्री साहू, आरएचओ रेखा दीवान, एमएलटी नरेश भोई उपस्थित थे।

समाचार - 4
आर.बी.सी. 6-4 के तहत 52 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत
महासमुंद 14 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 13 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 52 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड बागबाहरा अंतर्गत ग्राम भीमखोज के मृतक श्री प्रकाश नेताम, ग्राम मरार कसहीबाहरा के मृतक श्री नारायण खड़िया, विकासखण्ड बसना अंतर्गत ग्राम भंवरपुर की मृतिका श्रीमती विशमोती निषाद, ग्राम आदर्श नगर बसना की मृतिका श्रीमती अंजली यादव तथा सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम जलपुर की मृतिका श्रीमती सारधाबाई बरिहा, ग्राम पतेरापाली की मृतिका श्रीमती नर्मदा इजारदार उर्फ नर्मदा जायसवाल, ग्राम छिन्दपाली के मृतक श्री कपिलास साहू एवं पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम धरमपुर के मृतक श्री जनकराम के निकटतम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सांप के काटने से मृत्यु होने पर महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम तुमगांव की मृतिका श्रीमती सावित्री पटेल, बसना विकासखण्ड के ग्राम सरकंडा की मृतिका श्रीमती रूशिला गहिर, ग्राम रूपापाली के मृतक श्री गजानंद बरिहा एवं पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम जामजुड़ा की मृतिका कु. कविता साहू तथा आग में जलने से मृत्यु होने पर सरायपाली विकासखंड के ग्राम माधोपाली की मृतिका श्रीमती आसमती उर्फ टीना उर्फ जशमोती के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

समाचार - 5
निकटतम वारिसान के लिए सोलेशियम फंड से राशि स्वीकृत
महासमुंद 14 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर एवं परिनिर्धारण आयुक्त श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा मोटरयान अधिनियम के तहत टक्कर मारकर भागने संबंधी उपबंधों के अधीन सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से चोट लगने से मृत्यु होने पर सोलेशियम फण्ड से प्रतिकर के रूप में निकटतम वारिसान के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इनमें सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम केसराटाल निवासी श्री अशोक साहू की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती गीता साहू के लिए 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

समाचार - 6
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु मान्य, अमान्य सूची जारी
14 अक्टूबर 2024/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में संविदा भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों के अनुसार पात्र अपात्र सूची जारी कर दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने बताया कि प्राप्त दावा आपत्ति के आवेदनों का निराकरण कर मान्य, अमान्य सूची जारी किया गया है। जिसका विवरण जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।


Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement