Ad Code

Responsive Advertisement

Congress Ghoshna Patra 2023 PDF: बीजेपी के बाद अब कांग्रेस के घोषणा पत्र पर लगी मुहर ! तो चलिए जानते हैं कांग्रेस ने क्या क्या वादे किए हैं




रायपुर Congress Ghoshna Patra 2023 PDF : विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को है। बीजेपी ने 03 नवंबर को "मोदी की गारंटी" के नाम से घोषणा पत्र जारी कर चुका है ।

तो चलिए जानते हैं कांग्रेस ने क्या क्या वादे किए हैं।

Congress Ghoshna Patra 2023 PDF कांग्रेस ने किए ये वादे
किसानों की कर्जमाफी
17 लाख गरीब परिवारों को आवास
प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी
जातिगत जनगणना
KG से PG तक मुफ्त शिक्षा
तेंदुपत्ता संग्राहकों को 4000 रुपए बोनस
लघुवनोपज के समर्थन मूल्य के अतिरिक्त 1000 रुपए
घरेलू गैस सिलेंडर में 500 रुपए सब्सिडी
200 युनिट बिजली फ्री
महिला स्व सहायता समूह का ऋण माफ
700 नए रीपा
प्रदेश के सभी स्कूल आत्मानंद स्कूल में होंगे अपग्रेड
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का निशुल्क उपचार
वाहन मालिकों का 726 करोड़ कर माफ
समर्थन मूल्य में तिवरा की खरीदी



आपको बता दें कि कल यानी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कि थी। जिसमें हर वर्गों को साधने का प्रयास किया गया है। भाजपा के इस घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए है।



ये है बीजेपी की घोषणा पत्र के वादे - 
प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी
महतारी वंदन योजना के तहत हर साल 12000
1 लाख पदों पर सरकारी नौकरी
3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी
18 लाख आवास के लिए धन राशि
5500 रुपए मानक बोरा की दर से तेंदुपत्ता खरीदी
4500 रुपए तक बोनस
भूमिहीन खेतीहर मजदूरों को हर साल 10000
आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक का इलाज
500 नए जन औषधि केंद्र खुलेंगे
UPSC की तर्ज पर होगी CGPSC की परीक्षा
CGPSC की परीक्षा घोटालों की जांच
उद्यम क्रांति योजना के तहत युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन, बिना ब्याज के
स्टेट कैपिटल रीजन: 6 लाख रोजगार के अवसर
रानी दुर्गावती योजना: बीपीएल ​बालिकाओं के जन्म पर 1.50 लाख
500 रुपए में गैस सिलेंडर
कॉलेज छात्रों को मासिक ट्रेवल एलाउंस
भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस की नीति, भ्रष्टाचार आयोग का गठन
हर संभाग में AIIMS की तर्ज पर CIMS खुलेगा
हर जिले में IIT की तर्ज पर CIT खुलेगा
पंचायत स्तर पर 1.5 लाख युवाओं की भर्ती
शक्ति पीठ योजना: चार धाम यात्रा की तर्ज पर 5 शक्ति पीठों के दर्शन
श्री राम लला दर्शन

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement