Ad Code

Responsive Advertisement

थाना में दर्ज FIR में आरोपियों को बचा रही है पुलिस , पिडित महिला ने DGP एवं SP से की शिकायत

 



आरोपी ने घर घुसकर महिला से कि गाली गलौच एवं मारपीट । लेकिन पुलिस द्वारा दर्ज कि गई FIR में घर घुसकर गाली-गलौच एवं मारपीट करने का उल्लेख नहीं होने से पिडित महिला ने DGP एवं SP के समक्ष शिकायत की है । 
 
बसना : मिलीजानकारी अनुसार बसना थाना अंतर्गत ग्राम परसकोल निवासी सरिता खम्हारी के घर के सामने रखे रेत में दिनांक 08/10/2023 को पडोस के ही बनमाली खम्हारी की तीन साल की बेटी उसी रेत में खेल रही थी । उस बात को लेकर दूसरे दिन दिनांक 09/10/2023 को शाम 07 बजे अरूण खम्हारी ने सरिता खम्हारी के घर घुसकर गाली गलौच मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया उसके बाद बनमाली खम्हारी एवं गुलशन खम्हारी भी सरिता खम्हारी से गाली गलौच करने लगे उक्त पूरे मामले की सरिता खम्हारी ने दिनांक 10/10/2023 को थाना बसना में लिखित शिकायत की उक्त शिकायत पर बसना पुलिस के द्वारा उसी दिन अरूण खम्हारी , बनमाली खम्हारी एवं गुलशन खम्हारी के खिलाफ धारा 294, 506 एवं 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया । 
  
सरिता खम्हारी के द्वारा आरोपीगणो के खिलाफ कि गई लिखित शिकायत अनुसार  FIR दर्ज नहीं कि गई । इस संबंध में पिडित महिला के द्वारा पुलिस के समक्ष कहने पर महिला के बात को पुलिस वालों द्वारा अनसुना कर धमकी चमकी करने लगे जिससे पिडित महिला ने हताश हो कर अपने घर चली गई ।

पिडित महिला सरिता खम्हारी ने बताया कि आरोपीगण घर घुसकर गाली गलौच मारपीट किये है जबकी पुलिस द्वारा दर्ज FIR में  घर घुसकर आरोपीगणो के द्वारा कि गई मारपीट का कहीं पर उल्लेख नहीं है । बसना पुलिस के द्वारा दर्ज कि गई उक्त FIR में आरोपीगणो को जानबुझकर बचाया जा रहा है का आरोप लगाते हुए दिनांक 12/10/2023 को पुलिस महानिदेशक रायपुर एवं पुलिस अधीक्षक महासमुंद से शिकायत कर न्याय दिलाने की गोहार लगाई है । 


Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement