Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : कबाड़ से जुगाड़ और TLM मेले का हुआ आयोजन, 42 संकुलों के बच्चों ने लिया भाग






क्षमता संवर्धन व प्रतिभाओं को निखारने कार्यशाला में पहुंचे ब्लाक भर के शिक्षक एवं विद्यार्थी


क्विज, वाद-विवाद, ड्राइंग, निबंध रंगोली सहित विविध गतिविधियों का हुआ आयोजन।

रूपानंद सोई 94242 -43631 

पिथौरा : प्राथमिक शाला स्तर के बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने ,तर्क शक्ति का विकास करने और स्थानीय वस्तुओं और सामग्रियों का बेहतर उपयोग कर सहायक अधिगम सामग्री के रूप में उपयोग करने के उद्देश्य से कबाड़ से जुगाड़ सहायक शिक्षक सामग्री निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों द्वारा विज्ञान और गणित पर आधारित आकर्षक और ज्ञानवर्धक सहायक शिक्षक सामग्री का मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया गया । राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक महासमुंद के मार्गदर्शन एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समग्र शिक्षा पिथौरा के निर्देशन में विकासखंड स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन 09 अक्टुबर 2023 सोमवार को स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा में किया गया।


शिक्षा मेला कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना के साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी के. के. ठाकुर एवं नोडल अधिकारी द्वारिका पटेल एबीईओ के करकमलों से एवं बीआरसीसी गौतम कन्हेर, एफ ए नन्द, एम डी प्रधान, रामकुमार नायक, कौतुक पटेल, रोहिणी कुमार देवांगन, नरेश नायक, छबिराम पटेल, संतोष कुमार साहू, डोलामणी साहू के उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। 

विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने नवाचारी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य कबाड़ से जुगाड़ के माध्यम से कम बजट में प्रभावशाली ढंग से शैक्षिक गतिविधियों को संचालित कराना है। कार्यक्रम के नोडल एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारिका पटेल ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस शिक्षा मेला एवं कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षक एवं विद्यार्थियों का क्षमता विकास तथा सीखने का अवसर उपलब्ध कराना है। शिक्षा मेला में 42 संकुल से आये हुए नवाचारी शिक्षकों के टीएलएम, शैक्षिक तकनीक और प्रस्तुतिकरण के माध्यम से नवीन अवधारणाओं का आदान-प्रदान हुआ।



शिक्षा मेला में रंगोली, चित्रकला एवं वाद विवाद ,निबंध प्रतियोगिता जैसे गतिविधियों से प्रतिभागी आनंदित दिखाई दिए वहीं उन्हें प्रोत्साहित करने विभाग की ओर से सम्मानित किया गया ।

निर्णायक के रूप में व्याख्याता विवेक वर्मा , नंदकुमार चौधरी, विजय लक्ष्मी पटेल,दीपक देवांगन,अक्षय कुमार साहू,रोशनी पटेल,माधव कुमार साहू , गिरधर पटेल, गुणमणी साहू,प्रकाश साहू समन्वयक राजाराम पटेल हेमसागर बगर्ती रहे।

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा। क्विज प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक स्तर में प्रथम स्थान पर अमन निषाद,सानिया निषाद साँई सरायपाली, द्वितीय स्थान पर रोहन ध्रुव, हिमांशु पुरी सेजेस साँकरा रहे। हाईस्कूल हायरसेकंडरी स्तर में बरनाईदादर से प्रथम स्थान में कु.विभा प्रधान अनीषा ग्वाल और छिबर्रा से द्वितीय में तेजस नायक,गौरी लोहार रहीं। 

इसी तरह कबाड़ से जुगाड़ टी एल एम कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राथमिक स्तर प्रथम हीरालाल साहू प्राथमिक विद्यालय धनोरा, द्वितीय लेखराम देवांगन प्राथमिक विद्यालय लाखागढ़ ,अशोक भोई प्राथमिक विद्यालय रामपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किये। 

इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक स्तर पर प्रथम दुर्योधन प्रधानपूर्व माध्यमिक विद्यालय बडेटेमरी साँकरा, द्वितीय नरसिंग पटेल पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटेरी , मोहनलाल भोई पूर्व माध्यमिक विद्यालय लिमदरहा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 

सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विवेक वर्मा एवं आभार प्रदर्शन बीआरसीसी गौतम कन्हेर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्णायकों के साथ समन्वयक रामकुमार स्वर्णकार, नितेश साहू टेकराम निषाद गंगाराम चौहान बालाराम दीवान शिशुपाल प्रधान रोशन डड़सेना नरेंद्र पटेल गजेन्द्र पटेल योगेश सोनवानी राजकुमारी बंजारे पूजा सलुजा सहित समस्त संकुल समन्वयक स्काउट गाइड एवं शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement