CG Election 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा विधानसभा चुनाव में अभी हमने 17 घोषणाएं की हैं, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी ने गारंटी भी दी है। कम से कम भाजपा को एक गारंटी देनी चाहिए थी।
CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के लिए अब महज सात दिन का समय शेष बचा है। इससे पहले राजनीतिक दलों में चुनावी वादों और दावों को लेकर जबरदस्त होड़ सी मच गई है। चुनावी वादों की घोषणा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
सीएम बघेल ने कहा, "हमने 17 घोषणाएं की हैं, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी ने गारंटी भी दी है। भाजपा को कम से कम एक गारंटी देनी चाहिए थी। प्रधानमंत्री को उड़ान योजना के तहत बस्तर को जोड़ने वाली उड़ानों को रद्द करने और छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनों को रद्द करने पर संज्ञान लेना चाहिए। छत्तीसगढ में ट्रेन रद्द होने को लेकर यहां के लोग काफी परेशान हैं ।
Social Plugin