गोली कांड की घटना से बसना क्षेत्र में फैली सनसनी, घटना स्थल में समझौता, मामला नहीं पहुंचा पुलिस तक
रूपानंद सोई 94242-43631
महासमुंद : बसना थाना अंतर्गत एक धान कोचिया के द्वारा अवैध धान तस्करी को लेकर ग्रामीणों के साथ हुई झडप पर देशी कट्टे से फायरिंग का मामला क्षेत्र में सनसनी फैला दी है ।
सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार अवैध धान को लेकर दिनांक 26/12/2025 को रात में लगभग 11-12 बजे बसना क्षेत्र के दलदली मार्ग में अवैध धान परिवहन के दौरान
कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया । विवाद में एक नेता के पुत्र ने देशी कट्टा से फायरिंग कर दी । फायरिंग से एक युवक के दाहिने पैर में गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक को इलाज के लिए आनन-फानन में भंवरपुर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया । चोट अधिक होने के कारण उसे रायपुर ले गये । लेकिन घायल व्यक्ति अभी कहां है, कौन से अस्पताल में इलाज चल रहा है, इसकी जानकारी किसी को नहीं दी जा रही है । बताया जा रहा है घटना के बाद रात में ही आपसी समझौता कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया है ।
व्हाट्सेप ग्रुप में उक्त घटना की जानकारी साझा होने के बाद क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है । तथा घटना से जुडे किसी भी व्यक्ति का कहीं पर भी पता नहीं चल रहा है। घायल को प्राथमिक उपचार हेतु ले गये निजी अस्पताल की सी.सी.टीवी को खंगालने पर घटना में संलिप्त लोगों का पहचान कर घटना की खुलासा हो सकता है ।
देशी कट्टे से गोली चलने पर युवक के गंभीर रूप से घायल होने के बावजुद अबतक मामला दबे होने का क्षेत्र में खुब चर्चा है ।
Social Plugin