दो माह से पंचायत सचिव को नहीं मिला वेतन, नियमित वेतन नहीं मिलने पर करेंगे आंदोलन
रूपानंद सोई 94242-43631
महासमुंद : जिले के पंचायत सचिवों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। इसके चलते उनके सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है सचिवाें का घर चलाना मुश्किल हाे गया है। नवंबर 2025 का वेतन आजतक नहीं मिला है और अब जनवरी आने वाला है । सचिवों ने बताया कि पंचायत सचिवों को प्रत्येक माह पांच तारीख तक वेतन भुगतान करने का आदेश है। अगर नियमित वेतन नहीं मिलता है तो फिर शासन को ज्ञापन देकर अपना पक्ष रखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर काम बंद - कलम बंद कर हडताल में बैठेंगे।
पंचायत सचिव जुझ रहे हैं आर्थिक संकट से
जिले के कुछ पंचायत सचिव अपने नाम की खुलासा न करने की शर्त पर आर्थिक संकट से जुझ रहे अपनी परेशानियां हमारे साथ साझा किया । एक महिला सचिव ने बताई की उनके पुत्र 12 वीं क्लास में पढाई कर रहा है । जो मोबाईल में ऑनलाइन कोचिंग करता है । उसका मोबाईल का डिस्प्ले खराब हो गया है जिसके कारण कोचिंग क्लास अटेण्ड नहीं कर पा रहा है । वेतन नहीं मिलने के कारण मोबाईल का रिपेरिंग नहीं करा पा रही हैं । ये सब बताते हुए महिला सचिव के आंख में आंसु आ गये ।
इसी तरह एक दुसरे सचिव ने बताया कि उनके माता -पिता बुजुर्ग हो चुके हैं दोनों हमेशा बिमार रहते हैं । साथ में बच्चे सरायपाली में पढाई कर रहे हैं । माता-पिता के दवाई और बच्चों का पढाई , परिवार का खर्चा सब वेतन पर निर्भर है । समय पर वेतन नहीं मिलने से अनेक परिशानियों का सामना करने के लिए मजबुर हो जाते हैं ।
पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार साहू ने बताया की विगत कई महिने से हमें नियमित वेतन नहीं मिल रहा है । जबकी वेतन महिने के 05 तारीख तक मिल जाना चाहिए लेकिन नवंबर माह का वेतन आजतक नहीं मिला है अब 4 दिन बाद जनवरी आने वाला है । अगर 5 जनवरी तक वेतन नहीं मिलने पर सचिव संघ के द्वारा ज्ञापन दिया जायेगा जरूरत पडने पर काम बंद - कलम बंद कर हडताल में जाने की बात कही है ।
इस सबंध में पक्ष जानने के लिए जिला सीईओ श्री नंदनवार एवं उप संंचालक श्रीमती दिप्ती साहू से मोबाईल से संपर्क किया गया कुछ कारण वश उन्होने फोन रिसीव नहीं कर पाया । लेकिन मोबाईल से शानदार देशभक्ति कॉलर ट्यून (Caller Tune) सुनने को मिला " ऐ वतन - वतन मेरे आबाद रहे तु । मैं जहां रहूं , जहां में याद रहे तु .........
Social Plugin