पल्स पोलियो अभियान की शानदार शुरुआत : बीरगांव में महापौर और पार्षद ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया शुभारंभ
Raipur रायपुर : बीरगांव नगर निगम में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का रविवार 21 दिसंबर को विधिवत शुभारंभ किया गया। अभियान की शुरुआत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीरगांव में महापौर श्री नंदलाल देवांगन और पार्षद श्री सुदन सिकली ने नवजात शिशुओं को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर की। अभियान का उद्देश्य प्रदेश को पूर्णतः पोलियो मुक्त बनाना है और शून्य से पाँच वर्ष आयु वर्ग के हर बच्चे को समय पर पोलियो की खुराक सुनिश्चित करना है।
महापौर श्री नंदलाल देवांगन कार्यक्रम में कहा कि भारत को पोलियो मुक्त बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। प्रत्येक बच्चे को समय पर पोलियो की खुराक पिलाना समाज और राष्ट्र के सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अभियान की सफलता में नगर निगम क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराई जा रही है, ताकि सभी अभिभावक अभियान से अवगत हों। स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और विभिन्न स्वयंसेवी एवं समाजसेवी संस्थाओं के लोग अपने-अपने क्षेत्रों में बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। विशेष रूप से यह उल्लेखनीय है कि भीषण ठंड के बावजूद अभिभावक सुबह-सुबह अपने छोटे बच्चों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इससे यह स्पष्ट हुआ कि पोलियो के प्रति जागरूकता और बच्चों के स्वस्थ भविष्य को लेकर जनसहभागिता उच्च स्तर पर है। इससे अभियान को सफल बनाने में सकारात्मक संदेश भी मिला।
कार्यक्रम में महापौर श्री नंदलाल देवांगन, पार्षद श्री सुदन सिकली, एवं डॉ. सुनील साहू, डॉ. नीता ठाकुर, डॉ. सीतेश साहू, डॉ. यशस्वीता निर्मलकर, मितानीन सविता साहू, नर्मदा साहू उपस्थित थे । राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का प्रथम दिन सफल रहा और बीरगांव क्षेत्र के बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। अभियान के अगले दो दिनों में घर-घर जाकर टीकाकरण के माध्यम से सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी।
Social Plugin