ठंडा भजिया लाने पर दोस्त की हत्या , आरोपी को पुलिस ने किया गिरप्तार
रायपुर : ठंडा भजिया को लेकर हुए विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर के थाना खम्हारडीह अंतर्गत कचना के नालापारा स्थित साहू दूध डेयरी में काम करने वाले दो दोस्तों के बीच ठंडा भजिया को लेकर विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। पुलिस ने आरोपी सनी साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सनी साहू और उसका साथी दुर्गेश सतनामी दूध डेयरी में एक साथ काम करते थे और आपस में मित्र थे। 23-24 दिसंबर की दरम्यानी रात दोनों शराब के नशे में थे और डेयरी में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दुर्गेश द्वारा लाया गया भजिया ठंडा होने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर सनी साहू ने पास रखे लोहे के रॉड से दुर्गेश पर हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
आरोपी सनी ने घायल दुर्गेश को तत्काल मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी अपने दोस्त के शव के पास बैठकर रोता रहा और बार-बार पछतावा जताता रहा।
मामले में थाना खम्हारडीह में अपराध दर्ज कर आरोपी सनी साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
Social Plugin