कांकेर CG Election 2023 : वर्तमान में प्रभावशील चुनाव आचार संहिता की अवधि में शिक्षक द्वारा उल्लंघन करने पर उसे निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माड़पखांजूर में पदस्थ शिक्षक गोविंद राम नरवस अपनी बाइक में भाजपा का झण्डा लगाकर प्रचार-प्रसार कर रहे थे। इस संबंध में संयुक्त संचालक शिक्षा, बस्तर संभाग ने पत्र क्रमांक 2317/सं.सं./स्था.02/2023 जगदलपुर दिनांक 25/10/2023 को आदेश जारी कर उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
शिक्षक नरवस ने आचार संहिता प्रभावी रहने की अवधि में भाजपा का अधिकृत झंडा अपने दोपहिया वाहन में लगाकर चुनाव का प्रचार-प्रसार करते हुए पदीय दायित्वों के विपरित कार्य किया। इसे गंभीरता से शिक्षा विभाग ने संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन करने पर यह कार्यवाही की गई है।
Social Plugin