Ad Code

Responsive Advertisement

उरला में विराजित माता के प्रतिमा में दिख रही है मां बमलेश्वरी की झलक , बडी संख्या में जुट रहें हैं श्रद्धालु



मां बमलेश्वरी के स्वरुप में विराजित की गई है माता की प्रतिमा ,  दर्शन के लिए बड़ी संख्या में जुट रहे हैं श्रद्धालु 

सत्यानंद सोई  99937-44757

रायपुर : रिध्दी सिध्दी दुर्गोत्सव समिति बाजार चौक उरला में हर साल की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा उत्सव बडी धुमधाम से मनाया जा रहा है। माता के दर्शन करने और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए यहां देर रात तक लोग जुट रहे हैं। दशहरे के दिन तक यहां उत्सव का यह क्रम जारी रहेगा। मां बमलेश्वरी के स्वरुप में विराजित माता की प्रतिमा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं।


गोल्डन थीम पर सजाकर मां बम्लेश्वरी के स्वरुप में विराजित की गई है प्रतिमा
उरला बाजार चौक में माता की जो प्रतिमा स्थापित की गई वह मां बम्लेश्वरी के स्वरुप में है, तथा गोल्डन थीम पर सजाया गया है। यहां हर दिन लोग माता के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। यहां रात में मेले सा माहौल नजर आ रहा है। रात में बाहर चौपाटी लग रही है। परिवार के साथ दर्शन को पहुंचने वाले लोग इसका आनंद ले रहे हैं।

रिध्दी सिध्दी दुर्गोत्सव समिति बाजार चौक उरला के अध्यक्ष प्रज्वल(राजू) साहू ने बताया कि इस साल पूरे मोहल्ले में दुर्गोत्सव मनाने युवा उत्साहित थे। तथा हमारे छत्तीसगढ के डोंगरगढ़ की पहाड़ी पर स्थित शक्तिरूपा मां बमलेश्वरी देवी का विख्यात मंदिर आस्था का केंद्र है | इस लिए हमारे समिति द्वारा इस वर्ष मां बमलेश्वरी के स्वरुप में प्रतिमा स्थापित किया गया है पंडाल को भी इसी तर्ज पर सजाया गया है जो भक्तों को काफी पसंद आ रहा है । 

समिति के संंरक्षक - शैलेन्द्र मनिहार, ध्रुवकुमार साहू, कैलाश कुमार सेन, अविनाश नियाल । 
छोटा अध्यक्ष - सुनील वर्मा , उपाध्यक्ष - पवन साहू, कोषाध्यक्ष - धनेश्वर साहू  
सचिव - भुपेश साहू एवं अरविंद मरकाम 
सह-सचिव - खिलेंद्र साहू एवं लुकेश्वर साहू 
सलाहकार - राम विश्राम साहू , गौकरण वर्मा, हनुमान साहू, सियाराम, उधव यादव 
पंडा - साधुराम साहू , धनवा साहू 
सदस्यगण - मन्नु बंजारे, विजय कुमार साहू, कैलाश साहू, अजय पटेल, भुपेंद्र साहू, हेतराम साहू, शैलेंन्द्र साहू, इनेश पटेल, दिपक लहरे, अमन विश्वकर्मा, रामनंद यादव, धरमपाल, जय कुमार साहू, राजवीर साहू, कोमल साहू उमाशंकर साहू, रामाशंकर साहू, रवि यादव, विशाल यादव, विरू साहू, तुलसी साहू, विश्वनाथ चंद्राकर, सोनी, विशाल पांडे, मानीष, अनिल एवं समस्त उरलावासी इस कार्यक्रम में योगदान दे रहे  हैं ।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement