News Credit By Bhaskar
दाखिले की प्रक्रिया . मेडिकल कॉलेज में ऑल इंडिया कोटे से 28 तक लिए जाएंगे आवेदन, ईडब्ल्यूएस की 25 सीटों पर भी होगा एडमिशन
मेडिकल कॉलेज में सत्र 2023-24 के लिए एमबीबीएस पर प्रवेश के लिए स्टेट कोटे से एडमिशन की 22 अगस्त को अंतिम तारीख थी। समय सीमा के समाप्त होने तक 100 सीटों के लिए जारी प्रक्रिया में 99 छात्रों ने एडमिशन लिया जबकि 1 सीट खाली रह गईं। यह प्रक्रिया 16 अगस्त से जारी थी। इसके लिए राज्य के अलग-अलग जिलों से छात्रों ने आकर महासमुंद मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया। वहीं अब 28 तारीख तक ऑल इंडिया कोटे के तहत छात्रों के एडमिशन की प्रक्रिया चलेगी।
बता दें कि मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल काउंसिल ने सत्र 2023-24 के नए बैच की अनुमति जून के महीने में ही प्रदान कर दी थी। इसके बाद ईडब्ल्यूएस की 25 सीटों की भी अनुमति मिली गई। इस तरह से मेडिकल कॉलेज महासमुंद में नया बैच भी 125 छात्रों का होगा। स्टेट कोटे के 100 सीटों के बाद बाकी की सीटें ऑल इंडिया कोटे से भरी जाएंगी।
एनएमसी के नोडल ऑफिसर डॉ. एआर वर्मा ने बताया कि वर्तमान में जारी प्रथम वर्ष के बैच का एडमिशन नवंबर-दिसंबर 2022 में हुआ था उनकी कक्षाएं दिसंबर 2023 तक चलेंगीं। वहीं नए बैच की कक्षाओं के लिए काउंसलिंग जारी है। ऐसे में दोनों बैच की पढ़ाई कुछ समय तक प्रथम वर्ष की ही चलेंगी, लेकिन कोर्स अलग-अलग होंगे जिसके लिए अलग से लैक्चर हॉल की व्यवस्था है। बता दें दूसरे बैच के अनुमति से पहले व्यवस्थाओं के परीक्षण के लिए एनएमसी की टीम आने वाली थी, जो नहीं आई। मेडिकल कॉलेज प्रबंध के द्वारा भेजे गए ईमेल, शपथ पत्र और ऑनलाइन मॉनिटरिंग के आधार पर एमएआरबी (मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड) की अनुमति के बाद कॉलेज को नए बैच की अनुमति 9 जून को प्रदान की थी। नए भवन के लिए सीएम बघेल ने किया भूमिपूजन मेडिकल कॉलेज फिलहाल व्यवस्था के तहत संचालित है।
इसके लिए मुख्यमंत्री ने 20 अगस्त को भूमिपूजन कर दिया और जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया जारी होगी। इसके बाद मेडिकल कॉलेज स्वयं के सर्व सुविधा युक्त परिसर में संचालित होगा। छात्रों और मैनेजमेंट के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं व सुविधाएं मौजूद रहेंगी। साल 2022-23 में मिली थी पहले बैच की मान्यता मेडिकल कॉलेज महासमुंद के पहले बैच में 125 सीटों के पढ़ाई के लिए मान्यता सत्र 2022-23 में ही मिली थी। यहां वर्तमान में पहले बैच में 122 छात्र अध्ययनरत हैं।
वहीं अब 125 सीटों का नया बैच प्रारंभ होने वाला है, इस लिहाज से अब 247 छात्र अध्ययन करेंगे। प्रथम वर्ष में इन विषयों की हो रही पढ़ाई प्रथम वर्ष के छात्रों को शरीर क्रिया विज्ञान, शरीर संरचना विज्ञान, शरीर जैव रसायन विज्ञान की पीएसएम की पढ़ाई कराई जा रही है। वहीं दूसरे साल में पैथोलॉजी, माईक्रो बायोलॉजी, फार्मेकोलॉजी, फारेंसिक मेडिसीन, साथ ही पीएसएम की प्रायोगिक और क्लीनिकल पोस्टिंग की पढ़ाई कराई जाएगी।
Social Plugin