![]() |
पिथौरा जनपद क्षेत्र क्र. 15 सागुनढॉप के प्रत्याशी डॉ.रूपानंद सोई |
पिथौरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म भरने हेतु 3 फरवरी 2025 को आखिरी दिन था प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थको के साथ रिटर्निंग कार्यालय पहुंचे और नामांकन जमा किया। जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के लिए अंतिम दिन सर्वाधिक संख्या में प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पिथौरा पहुंचे थे ।
कोलता समाज के दो कद्दावर नेताओं ने अंतिम दिवस में जमा किया फार्म
पिथौरा जनपद सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 15 सागुनढाप से डॉ रूपानंद सोई एवं क्षेत्र क्रमांक 16 रिखादादर से मथामणी बढाई ने अंतिम दिवस में अलग-अलग जनपद क्षेत्र से नामांकन जमा कर दिया है। बताया जाता है की दोनों कोलता समाज से होकर राजनीति में गहरी पकड रखते हैं । मथामणी बढाई वर्तमान में कोलता समाज के महामंत्री हैं वहीं डॉ रुपानंद सोई वर्ष 2015 से वर्ष 2023 तक विधिक सलाहकार के पद में सांकरा थाना में पदस्थ होकर लोगों की सेवा की है जिसके कारण क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों के साथ अच्छी पकड है । जनपद क्षेत्र क्रमांक 15 एवं 16 में कोलता बाहुल हैं राजनीति में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समाज भी एकजुट है। माटीदरहा डॉ सोई का पैतृक गांव है वर्तमान में वे पिथौरा में निवासरत हैं सागुनढाप, पिपरौद, ढाबाखार, उतेकेल, बिजेपुर एवं सांकरा क्षेत्र के लोगों की हर छोटी बडी समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं । जिसके कारण डॉ रूपानंद सोई की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है । अब देखना होगा आने वाले समय यहां की चुनाव कितना दिलचस्प होगा ।
तीन चरणों में होगा मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में क्रमशः 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को बैलेट पेपर से कराया जायेगा। नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख के बाद नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी की जाएगी, फिर प्रत्याशियों द्वारा चुनावी अभियान शुरू किया जाएगा। मतदान के बाद मतों की गणना क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को होगी। वही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किया गया था जिससे उम्मीदवारों ने अपना नामांकन आसानी से भरे हैं।
Social Plugin