जनसंख्या बैलेंस बनाए रखने हेतु सरकारी अस्पतालों में निशुल्क कंडोम बॉक्स लगाए गए हैं
कई महिने से कंडोम बॉक्स खाली, लोग कंडोम के लिए लगा रहे हैं चक्कर
रूपानंद सोई 94242 - 43631
पिथौरा : मेडिकल स्टोर से जिन लोगों को कंडोम खरीदने में संकोच या हिचकिचाहट होती थी, उनको राहत देने के लिए सरकारी अस्पतालों में जगह-जगह कंडोम बाक्स की व्यवस्था की गई है । जहां से कभी भी लोग निशुल्क कंडोम ले जा सकते हैं। इस व्यवस्था से जहां एक ओर लोगों को शर्म और संकोच का सामना नहीं करना पड़ता है, वहीं उनकी जेब भी ढीली नहीं होती है।
आपको बता दें पिथौरा के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जगह-जगह कंडोम बॉक्स लगाए गए हैं । इन बॉक्स से लोग निशुल्क निःसंकोच कंडोम ले जा सकते थे । स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इससे जो लोग शर्म और झिझक के चलते खरीद नहीं पाते हैं, वे यहां से ले सकते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य जनसंख्या बैलेंस हैं। लेकिन पिथौरा के सरकारी अस्पताल में लगाये गये कंडोम बाक्स कई महिने से खाली पडा है ।
Social Plugin