Ad Code

Responsive Advertisement

ग्रीन सपोस में क्रिकेट का हुआ सफल आयोजन, क्रिकेट क्लब सपोस टीम बनी विजेता






स्वस्थ्य जीवन के लिए दिनचर्या में खेल आवश्यक साथ ही सफलता पाने के लिए केवल लक्ष्य का पीछा करें - ओपी चौधरी

रूपानंद सोई 94242 - 43631

पिथौरा(झोल्टूराम)। समीपस्थ ग्राम ग्रीन सपोस में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट क्लब सपोस ने अभनपुर इलेवन को हरा कर जीत दर्ज की। ईनाम वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने विजयी टीम को बधाई देते हुवे कहा की पराजित टीम के खिलाड़ियों को बिलकुल भी हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है।बल्कि पूरी ऊर्जा व उत्साह के साथ अपनी कमियों पर ध्यान आकृष्ट कर मैदान में डटे रहे सफलता मिलनी निश्चित है। इस प्रतिस्पर्धा के दौर के किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए सबसे पहले खुद का स्वस्थ्य होना आवश्यक है और स्वस्थ्य रहने के लिए हर व्यक्ति के दिनचर्या में कोई ना कोई खेल अवश्य शामिल होना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भाजपा जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुवे कहा की इस छोटे से गांव में प्रदेश भर से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच प्रदान किया जाता है ये हम सब के लिए गौरव की बात है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जनपद अध्यक्ष सतपाल सिंह छाबड़ा वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ एन के अग्रवाल, भाजपा नेता ओमप्रकाश चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सांसद प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी, भाजपा नेता कामता पटेल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक, जनपद सदस्य गुलापी साहू, सरपंच बबिता बघेल, उपसरपंच पूजा ठाकुर, पूर्व जनपद सदस्य उषा घृतलहरे मंचाशीन थे। पुरुस्कार वितरण समारोह का स्वागत भाषण आयोजन समिति के पुरषोत्तम घृतलहरे ने दिया एवं आभार प्रदर्शन किशोर बघेल ने किया।

अतिथियों ने विजयी टीमों को किया पुरुस्कृत
विजेता टीम सपोस क्रिकेट क्लब को स्व दुर्गा प्रसाद घृतलहरे की स्मृति में 75000 व ट्राफी उपविजेता अभनपुर इलेवन को स्वर्गीय बलिराम दीवान की स्मृति में 35000 व स्मृति चिन्ह तृतीय पुरूस्कार अंशुला इलेवन को 20000 व ट्राफी चतुर्थ पुरुस्कार डोंगरीपाली इलेवन को 10000 व ट्राफी सहित सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ी - रवि ( अभनपुर )सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज गौतम(डोनरीपाली )सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज - राकेश ( रॉकी ) सपोस बेस्ट अंपायर - किशोर यादव कमल रात्रे ,कृष्णचरण , अविनाश रवि बेस्ट कोमेंट्री - विजय धृतलहरे , रुकमण चौहान ,सुरेश यादव,वृंदावन बंजारा , हर्ष ,हीरालाल को पुरुस्कृत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोहर दीवान संतोष सिंह अश्वनी विशाल पुनीत टंडन रविशंकर बंजारा किशोर यादव घनशायम दीवान नरोत्तम साहू तरुवर कोसरिया रामचरण हरिचरण कृष्णचरण ठाकुर त्रिलोक सिंह लखन घृतलहरे हीरा साहू ग्रीन स्टार क्रिकेट क्लब सदस्य विकाश , अशोक , राकेश , अविनाश , आकाश , सेवाराम ,कौशल , प्रमोद , गणेश ,शैलेश , हीरालाल ,रितेश ,राजेंद्र, कौशल ,संदीप , रूकमन शुभम ,लक्की, मदन अरुण साहू उपस्थित थे।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement