छत्तीसगढ़ में लागू होगी शराबबंदी ? अध्ययन करने बिहार पहुंची 20 सदस्य टीम
छत्तीसगढ़ की टीम बिहार में 7 वर्षों से लागू शराबबंदी के प्रभावों का अध्ययन करने पहुंची है ।अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान यह टीम पटना वैशाली और नालंदा जिले में घूमकर शराबबंदी की स्थिति और इसके विभिन्न पक्षों को समझने का प्रयास करेगी।
बिहार में लागू शराबबंदी का अध्ययन करने छत्तीसगढ़ की 20 सदस्य टीम गुरुवार को पटना पहुंची इस टीम में छत्तीसगढ़ के 8 विधायकों के साथ ही 12 पदाधिकारी शामिल है। पहले दिन टीम के सदस्यों ने वैशाली जिले का भ्रमण किया इस दौरान टीम के सदस्यों ने स्थानीय लोगों से मुलाकात करने के साथी अशोक स्तंभ और बौद्ध स्तूप का भी दर्शन किया।,
शराबबंदी के प्रभावों का अध्ययन करने पहुंची टीम
मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के टीम शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर इसके साथ ही उनका राजगीर भ्रमण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के टीम बिहार में 7 वर्षों से लागू शराबबंदी के प्रभावों का अध्ययन करने पहुंची है। अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान पटना वैशाली और नालंदा जिले में घूमकर शराबबंदी के विभिन्न पक्षों को समझने का प्रयास करेगी।
रायपुर ग्रामीण के विधायक के नेतृत्व में
छत्तीसगढ़ की टीम रायपुर ग्रामीण से 7 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में आई है। इस टीम में खलारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, तखतपुर के विधायक रश्मि आशीष सिंह, कांकेर के विधायक शिशुपाल सोरी, गुंडरदेही से विधायक कुंवर सिंह निषाद, संजारी बालोद क्षेत्र के विधायक संगीता सिन्हा, डोंगरगांव के विधायक जलेश्वर साहू और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कुमार शामिल हैं।
टीम में शामिल अधिकारी
इस टीम में शामिल अधिकारियों में छत्तीसगढ़ के आबकारी आयुक्त सचिव निरंजन दास, विभाग के विशेष सचिव ए पी त्रिपाठी, नवा रायपुर मुख्यालय के अपर आयुक्त आबकारी आशीष श्रीवास्तव, रायपुर के सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव झा आदि हैं । छत्तीसगढ़ सरकार ने इस राजनैतिक समिति को राज्य में शराब बंदी लागू किए जाने के संबंध में अनुशंसा प्रदान करने के लिए प्राधिकृत किया है ।
(News Credit by Prabhat khabar)
Social Plugin