Ad Code

Responsive Advertisement

महासमुंद : जिले के युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में दिया जाएगा प्रशिक्षण



रुपानंद सोई  94242 - 43631 

DPR Chhattisgarh Mahasamund : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के युवकों के लिए 09 मई 2022 से इलेक्ट्रिशियन, दोपहिया वाहन मरम्मत, सीसी टीवी इंस्टालेशन एवं युववितयों के लिए ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण हेतु पंजीयन आरंभ किया जा रहा है। पंजीयन पूर्ण होने पर प्रशिक्षण शुरू की जाएगी।

बड़ौदा आरसेटी के निदेशक श्री संजीव प्रकाश ने बताया कि निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक प्रशिक्षार्थी बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पहुॅंच कर या कार्यालय के दूरभाष क्रमांक +91-7723-299155, श्री कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर +91-79997-00673 एवं श्री प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर +91-93402-81974 में सम्पर्क कर निःशुल्क पंजीयन करा सकते है 

तथा प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी कार्यालयीन समय पर प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज की 3 फोटो साथ लाएं।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement