Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : पंचायत में फर्जीवाडा - एक ही GST नम्बर में 2 फर्म , Tax में भी हेराफेरी



रूपानंद सोई , 94242-43631 


पिथौरा : फर्म संचालकों के साथ मिलीभगत कर पंचायतों में बडे पैमाने में GST बिल के नाम से महासमुंद जिले में फर्जीवाडा चल रहा है । अधिकारियों की मौन सहमति होने कारण इस फर्जीवाडा को अंजाम दिया जा रहा है । साथ ही फर्म संचालकों के द्वारा खुले आम जीएसटी चोरी की जा रही है । इस तरह जीएसटी चोरी होने से देश के राजस्व में गहरा चोट पड रहा है जो देश के विकास में बाधा बन रहा है । एक ही GST नम्बर से दो फर्म संचालन करने तथा Tax चोरी करने का RTI के तहत खुलासा हुआ है ।

मिली जानकारी अनुसार पिथौरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरौद से RTI के तहत प्राप्त दस्तावेजों से चौकाने वाला खुलासा हुआ है । सरपंच सुलोचना पटेल के कार्यकाल में ग्राम पंचायत पिपरौद को शासन से विकास कार्य के नाम से प्राप्त राशि का किये गये व्यय संबंध में ग्राम लोहरिनडोंग़री (पिपरौद) निवासी ओमप्रकाश पटेल के द्वारा RTI के तहत जानकारी मांगी गई थी । उक्त प्राप्त जानकारी अनुसार सरपंच सुलोचना पटेल के द्वारा पम्प सुधार कार्य हेतु दिनांक 06/07/2020 को 13 हजार , 2 सौ, 90 रूपये का पम्प सामाग्री मंगलम कृषि सेवा केंद्र पिरदा से क्रय किया गया है । मंगलम कृषि सेवा केंद्र पंजीकृत फर्म है जिसका GST नम्बर 22CQIPP2534G1Z0 है । इसी तरह श्री विनायक इलेक्ट्रीकल्स पिरदा से पेयजल व्यवस्था हेतु दिनांक 20/04/2021 को 18 हजार 4 सौ रूपये का सामाग्री क्रय किया गया है ।श्री विनायक इलेक्ट्रीकल्स पिरदा के द्वारा दी गई बिल में भी वही GST नम्बर 22CQIPP2534G1Z0 है । इसी तरह एक ही  GST नम्बर में दो फर्म संचालित है । तथा Tax में भी हेराफेरी है । 



एक ही GST नम्बर से दो फर्म संचालन के संबंध में हमने GST विभाग से जानकारी ली तो पता चला की विजय कुमार पटेल के द्वारा मंगलम कृषि सेवा केंद्र पिरदा के नाम से दिनांक 01/07/2017 को GST नम्बर ली गई है जिसका GST नम्बर 22CQIPP2534G1Z0 है । मंगलम कृषि सेवा केंद्र के संचालक विजय कुमार के द्वारा वर्ष 2021 में उक्त GST को सरेंडर कर दिया गया है ।


विजय पटेल के द्वारा एक और फर्म श्री विनायक स्टील के नाम से दिनांक 11/09/2020 को GST नम्बर ली गई है जिसका GST नम्बर 22CQIPP2534G2ZZ है । श्री विनायक स्टील फर्म के नाम से भी ग्राम पंचायत पिपरौद के द्वारा विभिन्न सामाग्री के नाम से भारी भरकम राशि भुगतान कि गई है जिसके बिल में Tax राशि दर्ज नहीं है । 

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पिरदा, सांकरा, बसना क्षेत्र के अनेक ग्राम पंचायतों के द्वारा कई लाख रूपये का उक्त फर्म से लेन-देन की खबर है जिसमें GST नियमों का पालन नहीं की गई है । इस मामले में jholturam.com  के द्वारा पडताल जारी है।      

उक्त पूरे मामले में विजय कुमार पटेल ने बताया कि मंगलम कृषि सेवा केंद्र के नाम से GST नम्बर ली गई थी जिसे सरेंडर कर दी गई है । एक ही GST नम्बर में दो फर्म संचालन के बारे में विजय कुमार पटेल को जानकारी नहीं है । वर्तमान में श्री विनायक स्टील के नाम GST नम्बर ली गई है जो Active है ।








































Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement