mahasamund
पिथौरा : आंगनबाड़ी केंद्र में नियमित रूप से नहीं बंट रहा रेडी टू ईट, कार्यकर्ता के परिवार से ही वर्तमान में है सरपंच, नाम उजागर न करने की शर्त पर बता रहे हैं ग्रामीण
14 जुलाई 2024
Edit
आंगनबाड़ी केंद्र में नियमित रूप से नहीं बंट रहा रेडी टू ईट, कार्यकर्ता के परिवार से ही वर्तमान में है सरपंच, नाम उजागर न करने की शर्त पर बता रहे हैं ग्रामीण
पिथौरा : सभी आंगनबाडी केंद्रों में पूरक पोषण आहार के रूप में रेडी टू ईट का नियमित वितरण किया जाता है। ज्ञात हो कि बच्चों, किशोरी बालिका, गर्भवती महिला और धात्री माताऐं को कुपोषण के दायरे से बाहर लाने सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार का वितरण किया जा रहा है।
लेकिन विगत चार माह से पिथौरा मुख्यालय से महज 5 कि.मी. पर स्थित एक ग्राम पंचायत में संचालित आंगनबाडी केंद्र में नियमित रूप से रेडी टू ईट का वितरण नहीं किये जाने की बात ग्रामीण दबी जुबान में कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाडी कार्यकर्ता के परिवार से ही वर्तमान में सरपंच हैं अगर कोई ग्रामीण शिकायत करेगा तो सरपंच उसे जीना मुश्किल कर सकता है इसलिए ग्रामीणों ने अपने नाम की उजागर न करने की शर्त पर आंगनबाडी केंद्र में रेडी टू ईट का वितरण नहीं करने की बात बताई ।
आपको बता दें की उक्त ग्राम पंचायत में तीन आंगनबाडी केंद्र संचालित है उसमें से दो अन्य आंगनबाडी केंद्र में नियमित रेडी टू ईट का वितरण किया जाता है साथ ही बच्चों की देखभाल एवं भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई की ग्रामीण खुलकर सराहना कर रहे थे ।
Previous article
Next article