रूपानंद सोई 94242 - 43631
महासमुंद : विधानसभा निर्वाचन 2023 का मतगणना कार्य कृषि उपज मंडी पिटियाझर महासमुंद में 3 दिसंबर 2023 को किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक द्वारा स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल में ईवीएम को भृत्यों के माध्यम से लाने ले जाने के गाइड के रूप में राजस्व निरीक्षकों की ड्यूटी विधानसभा वार लगाई गई है।
इनमें सरायपाली 39 अंतर्गत राजस्व निरीक्षक श्री जगमोहन बरिहा एवं श्री उत्तम कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 40 बसना अंतर्गत राजस्व निरीक्षक श्री ताहर सिंह ठाकुर, श्री राजेश कुमार साहू
खल्लारी 41 अंतर्गत राजस्व निरीक्षक श्री हरीश चंद बेहरा, श्री देव सिंह दीवान
एवं विधानसभा क्षेत्र 42 महासमुंद अंतर्गत राजस्व निरीक्षक श्री मुकेश कुमार साहू और श्री पुरुषोत्तम बरिहा की ड्यूटी लगाई गई है।
राजस्व निरीक्षक श्री शिव कुमार साहू, श्री रामपाल ठाकुर, श्री पोवन प्रकाश बघेल एवं श्री कन्हैया लाल भोई को रिजर्व हेतु ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित राजस्व निरीक्षक 3 दिसंबर को प्रातः 06ः00 बजे से कृषि उपज मंडी पिटियाझर में उपस्थित रहेंगे।
Social Plugin